Move to Jagran APP

Gujarat: 1.96 लाख बच्चे कुपोषण के शिकार, कांग्रेस ने गुजरात सरकार पर साधा निशाना

children malnourished. राज्य सरकार ने कहा कि आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों के बीच कुपोषण कम करने के लिए अभियान चलाया है।

By Sachin MishraEdited By: Published: Fri, 13 Dec 2019 02:02 PM (IST)Updated: Fri, 13 Dec 2019 02:02 PM (IST)
Gujarat: 1.96 लाख बच्चे कुपोषण के शिकार, कांग्रेस ने गुजरात सरकार पर साधा निशाना
Gujarat: 1.96 लाख बच्चे कुपोषण के शिकार, कांग्रेस ने गुजरात सरकार पर साधा निशाना

अहमदाबाद, जेएनएन। children malnourished. गुजरात में 1.96 लाख बच्चे कुपोषित हैं। इनमें 1.55 लाख बच्चों का वजन कम है और 41090 बच्चे भयंकर कुपोषण के शिकार हैं। राज्य सरकार विधानसभा में कांग्रेस की विधायक पूनम परमार द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी है।

loksabha election banner

राज्य सरकार ने कहा कि आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों के बीच कुपोषण कम करने के लिए अभियान चलाया है। राज्य में आंगनबाड़ियों और मां के गर्भ में बच्चों को पोषण युक्त आहार मिले। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर जाकर जांच की जाती है। पिछले पांच में सरकार ने आंगनबाडी केंद्र में तीन से छह वर्ष के बच्चों को सुबह गर्म नास्ता और दोपहर को भोजन दिया है।

सरकार ने कुबूल किया कि 30 जून, 2019 तक गुजरात में 1.96 बच्चे कुपोषण के शिकार हैं। इनमें 1.55 लाख बच्चों के वजन कम हैं और 41090 बच्चों भयंकर कुपोषण के शिकार हैं। अदिवासी इलाके दाहोद, नर्मदा, खेड़ा और साबरकांठा में सबसे अधिक बच्चे कुपोषित हैं।

अगर सूत्रों की मानें तो हकीकत कुछ और ही है। दरअसल ये आंकड़े तो सरकारी है। हकीकत में गुजरात में कुपोषित बच्चों की तादाद और भी ज्यादा है। मगर कोई भी इस पर खुल कर बोलने के लिए तैयार नहीं है।

आदिवासी क्षेत्रों में गरीबी और अशिक्षा की वजह से ज्यादा कुपोषित बच्चे हैं। हालांकि आदिवासियों को जागरूक किया जा रहा है। पूरी तरह से जागरूक होने पर ही कुपोषित बच्चों की संख्या में कमी आने की संभावना है।

उधर, कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि गुजरात सरकार द्वारा सदन में जारी किए गए आंकड़े गलत हैं। प्रदेश में कुपोषित बच्चों की संख्या अधिक है। आदिसवासी इलाकों में आंगनबाड़ी का अभाव है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं है। सरकार केवल बड़े-बड़े कार्यक्रम कर कुपोषण कम करने का दिखावा करती है, लेकिन सच्चाई कुछ और बयां कर रही है।

जानें, कहां कितने बच्चें हैं कुपोषित

दाहोद - 31,93

नर्मदा -10,406

खेड़ा - 7290

वडोदरा- 6892

साबरकांठा- 6781

सबसे कम वजन वाले बच्चे

दाहोद- 10549

नर्मदा- 4316

भावनगर-1794

आणंद -1736

साबरकांठा-1663 

गुजरात की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.