Move to Jagran APP

गुजरात का विकास भी पतंग की तरह आकाश छू रहा है: रूपाणी

रूपाणी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता से आज राज्य का पतंग महोत्सव ऊंचाई पर चला गया है।

By BabitaEdited By: Published: Tue, 09 Jan 2018 12:46 PM (IST)Updated: Tue, 09 Jan 2018 04:17 PM (IST)
गुजरात का विकास भी पतंग की तरह आकाश छू रहा है: रूपाणी
गुजरात का विकास भी पतंग की तरह आकाश छू रहा है: रूपाणी

अहमदाबाद, राज्य ब्यूरो। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने पतंग महोत्सव का उद्घाटन कर गुजरात के विकास की तुलना पतंग के आकाश में उडऩे से की। विपक्ष ने महोत्सव के बहाने विदेशियों पर 505 करोड़ रुपये खर्च करने का आरोप लगाया है। राज्यपाल ओपी कोहली की उपस्थिति में गुजरात सरकार के पतंग महोत्सव का उद्घाटन हुआ।

loksabha election banner

कोहली ने मकर संक्रांति को शुभ का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह उत्तरोत्तर प्रगति की निशानी है। रूपाणी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता से आज राज्य का पतंग महोत्सव ऊंचाई पर चला गया है। महज सौ करोड़ रुपये का पतंग कारोबार पांच सौ करोड़ रुपये को पार कर गया है। उन्होंने कहा कि गुजरात का विकास भी पतंग की तरह आकाश छू रहा है।

मकर संक्रांति प्यार व भाईचारा का त्योहार है। इस त्योहार के कारोबार से अल्पसंख्यक समुदाय के परिवार बड़े पैमाने पर जुड़े हैं। पर्यटन मंत्री गणपत सिंह वसावा ने बताया कि उत्सव में 44 देशों के 150, 18 राज्यों के 200 तथा गुजरात के 300 पतंगबाज शामिल हुए हैं। पतंग कारोबार आज 505 करोड़ रुपये का हो गया है। उधर कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोषी ने कहा कि सरकार रणोत्सव पर 160 करोड़, नवरात्र पर 110 करोड़ तथा पतंग महोत्सव पर 235 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। यह खर्च विदेशी मेहमानों पर ही हो रहा है।

 

बाबलिया के समर्थन में गोलबंद होने लगा कोली

वहीं, कांग्रेस की ओर से विधानसभा में नेता विपक्ष पद पर पाटीदार नेता परेश धनानी को बिठाते ही कोली पटेल नेता कुंवरजी बावलिया के समर्थन में उनका समाज एकजुट होने लगा है। बावलिया नेता विपक्ष पद पर दावेदारी जता रहे थे लेकिन आलाकमान ने धनानी को चुन लिया। अब कोली पटेल समाज ने इस मामले

में आगामी 10 जनवरी को गांधीनगर में बैठक बुलाई है।

यह भी पढ़ें: रूपाणी के आश्वासन से दूर हुई सोलंकी की नाराजगी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.