Move to Jagran APP

गुजरात में ऑटो चालक पर सूदखोर का जुल्म, 3000 रुपये के बदले मकान मालिक को ही बना दिया किरायेदार

गुजरात के 14619 पुलिसकर्मियों ने 27 दिन में 2389 लोकदरबार कर 847 शिकायत दर्ज की। इन शिकायतों के आधार पर पुलिसकर्मियों ने 1039 की धरपकड़ भी की है। बता दें कि लोकदरबार में कई लोगों ने आपबीती सुनाई। जिसको सुनकर अधिकारी सन्न रह गए।

By Jagran NewsEdited By: Anurag GuptaPublished: Sun, 05 Feb 2023 01:05 AM (IST)Updated: Sun, 05 Feb 2023 04:44 AM (IST)
गुजरात में ऑटो चालक पर सूदखोर का जुल्म, 3000 रुपये के बदले मकान मालिक को ही बना दिया किरायेदार
गुजरात में ऑटो चालक पर सूदखोर का जुल्म, 3000 रुपये के बदले मकान मालिक को ही बना दिया किरायेदार

अहमदाबाद, जेएनएन। गुजरात पुलिस की ओर से सूदखोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पीडितों के बयान सुनकर पुलिस अधिकारी भी सन्‍न रह गये। एक ऑटो चालक ने बताया कि ब्‍याज के 3 हजार रुपये के बदले सूदखोर ने उसका घर अपने नाम पर करा लिया, अब वह इसी घर में किरायेदार के रूप में रह रहा है। ब्‍याज की वसूली के लिए गत दिनों सूदखोरों ने अवैध तरीके से इस मकान की बिजली काट दी।

loksabha election banner

अहमदाबाद के अमराईवाडी इलाके में रहने वाले राजेश ठाकुर ने कोरोना महामारी के दौरान रणजीत राजपूत से 80 हजार रुपये का कर्ज लिया था। इसके बदले वह रोजाना 400 रुपये देने लगा तथा कभी चुका नहीं पाने पर अगले दिन 800 रुपये के जुर्माने के साथ 1200 रुपये भरता था। महामारी के दौरान पैसा नहीं चुका पाने के कारण वह अपने परिवार को लेकर मध्‍य प्रदेश चला गया।

सूदखोर ने मकान अपने नाम कराया

राजेश ठाकुर के मध्य प्रदेश जाने पर रणजीत ने उसकी मां को धमकी देकर उसके मकान को अपने नाम पर करा लिया। राजेश ठाकुर का आरोप है क‍ि उस पर 3 हजार रुपये का कर्ज रह गया था लेकिन जुर्माना आदि जोड़कर रणजीत उस पर ब्‍याज चुकाने का दबाव डालने लगा। कुछ माह पहले तो रणजीत व योगेश कोष्‍टी ने मिलकर उसका अपहरण कर लिया तथा एक पैर तोड़ दिया।

गुजरात में 1400 करोड़ रुपए के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सट्टा का पर्दाफाश, लुकआउट नोटिस जारी करने की तैयारी

राजेश ने सुनाई आपबीती

सूदखोर ने गत दिनों राजेश के घर का बिजली कनेक्शन अवैध तरीके से काट दिया। लोक दरबार में जोन 5 के पुलिस उपायुक्‍त बलदेव देसाई को राजेश ने अपनी व्‍यथा सुनाई तो वे सन्‍न रह गये। पुलिस उपनिरीक्षक ए बी गंधा ने बताया कि इनकी व्‍यथा सुन वे द्रवित हो गये, कानूनी लड़ाई लड़कर भी इस परिवार को अब वे न्‍याय दिलाएंगे। गुजरात के 14,619 पुलिसकर्मियों ने 27 दिन में 2,389 लोकदरबार कर 847 शिकायत दर्ज की और 1,039 की धरपकड़ की है।

Morbi Bridge Collapse Case: गुजरात के मोरबी पुल हादसे में सात आरोपियों की जमानत याचिका को कोर्ट ने किया खारिज

Gujarat: सूरत के वेडरोड इलाके में कुत्ते ने किया बच्ची पर हमला, गंभीर रूप से घायल हुई लड़की


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.