Move to Jagran APP

Gujarat Weather : NDRF ने गुजरात में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे 30 लोगों को बचाया, अब तक 106 एमएम बारिश

Gujarat Weather Update गुजरात में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये हैं जिससे 30 लोग बाढ़ में फंस गये थे।

By Babita kashyapEdited By: Published: Tue, 25 Aug 2020 09:30 AM (IST)Updated: Tue, 25 Aug 2020 07:35 PM (IST)
Gujarat Weather : NDRF ने गुजरात में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे 30 लोगों को बचाया, अब तक 106 एमएम बारिश
Gujarat Weather : NDRF ने गुजरात में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे 30 लोगों को बचाया, अब तक 106 एमएम बारिश

मोरबी, एएनआइ। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम ने सोमवार को गुजरात के मोरबी जिले के चिकाली गांव में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से फंसे 30 लोगों को बचाया, जो पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के कारण बाढ़ में बह गए थे। बाद में इन लोगों को जिला प्रशासन को सौंप दिया गया। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से गुजरात के कई हिस्सों में लगातार तेज बारिश हो हो रही है जिससे बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये हैं।

loksabha election banner

 #WATCH Gujarat: National Disaster Response Force (NDRF) yesterday rescued 30 people stranded in Chikali village of Morbi district, that is flooded due to rain. They were later handed over to the district administration. (Source: NDRF) pic.twitter.com/Ad9Tqlxmac

— ANI (@ANI) August 24, 2020

गुजरात में अब तक इस मानसून की 106 एमएम तक बारिश

गुजरात में अब तक इस मानसून की 106 एमएम तक बारिश हो चुकी है, प्रदेशके 205 में से 90 बांध सौ फीसदी भर गये जबकि 74 में 70 से 99 प्रतिशत तक जलसंग्रह हो चुका है। बहुचर्चित सरदार सरोवर बांध का जलस्तर 129 मीटर तक पहुंच गया है। गुजरात के विविध इलाकों में बीते कुछ दिनों से मूसलाधार बरसात हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अब मानसून का जोर धीरे धीरे कमजोर पड रहा है लेकिन सौराष्‍ट्र व उत्‍तर गुजरात में 29 से 31 अगस्‍त तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। क्रषि विभाग के अनुसारी राज्‍य में 83 लाख हेक्‍टेयर में बुवाई हो चुकी है, गत वर्ष करीब 80 लाख हेक्‍टेयर में खरीफ की बुवाई की गई थी। सरदार सरोवर नर्मदा बांध में 70 फीसदीतक जलसंग्रहहो चुका है, बांध का जलस्‍तर करीब 129 मीटर तक पहुंच गया है। राज्‍य के 138 बांध हाईअलर्ट पर हैं जबकि 28 बांध के लिए अलर्ट जारी किया गया है। 

पिछले 24 घंटे में राज्य के 33  जिलों की 242 तहसीलों में बारिश हुई है। राज्य के 10 तहसीलों में चार से नौ इंच बारिश हुई है। सबसे अधिक कच्छ जिले के अबडासा में नौ इंच बारिश हुई है। प्रदेश में मानसून की 106 फीसदी बारिश हो चुकी है। जिसमें सबसे अधिक कच्छ में 213.57 फीसदी, सौराष्ट्र में 141.35 फीसदी, दक्षिण गुजरात में 92.29 फीसदी, उत्तर गुजरात में 92.22 फीसदी और मध्य गुजरात में 80.35 फीसदी बारिश हुई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.