Move to Jagran APP

Gujarat: जेल में कुख्‍यात अपराधी अज्‍जू काणियो की हत्‍या, परिजनों ने जेलर पर लगाया आरोप

Ajju Kaniyo जेल में बंद कैदी सुनील परमार ने कुख्‍यात अपराधी अज्‍जू काणियो की तेज धारदार हथियार से गोदकर हत्‍या कर दी। मृतक के परिजनों ने जेलर पर मार डालने का आरोप लगाते हुए कहा कि जेल में सुविधा के बदले जेलर उनसे पांच लाख रुपये ले चुका है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Published: Wed, 14 Oct 2020 08:17 PM (IST)Updated: Wed, 14 Oct 2020 10:46 PM (IST)
Gujarat: जेल में कुख्‍यात अपराधी अज्‍जू काणियो की हत्‍या, परिजनों ने जेलर पर लगाया आरोप
जेल में कुख्‍यात अपराधी अज्‍जू काणियो की हत्या।

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। Ajju Kaniyo: गुजरात में वडोदरा की मध्‍यस्‍थ जेल में बंद कैदी सुनील परमार ने कुख्‍यात अपराधी अज्‍जू काणियो की तेज धारदार हथियार से गोदकर हत्‍या कर दी। मृतक के परिजनों ने जेलर पर मार डालने का आरोप लगाते हुए कहा कि जेल में सुविधा के बदले जेलर उनसे पांच लाख रुपये ले चुका है। वडोदरा का कुख्‍यात अपराधी अज्‍जु काणियो के खिलाफ शहर में अपराध के 41 मामले दर्ज हैं, वह कुछ समय से वडोदरा की जेल में बंद था। बुधवार सुबह कैदी सुनील उर्फ साहिल परमार ने लोहे के चद्दर से बने धारदार हथियार से अज्‍जू पर हमला कर उसकी हत्‍या कर दी। मध्‍यस्‍थ जेल के उपाधीक्षक विष्‍णु पटेल ने बताया कि दोनों के बीच दुश्‍मनी की कोई वजह नहीं थी।

loksabha election banner

बुधवार सुबह सुनील ने अचानक उस पर हमला कर दिया। जख्‍मी हालत में उसे एसएसजी अस्‍पताल ले जाया गया, जहां चिकित्‍सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्‍पताल पहुंचे अज्‍जू के परिजन व उसके गिरोह के लोगों ने जमकर हंगामा मचाया। अज्जू की बहन परवीन सिंधी ने बताया कि जेलर ने ही उसके भाई को मरवाया है, वह अज्‍जू को जेल में सुविधा के लिए अब तक उनसे पांच लाख रुपये ऐंठ चुका है। परवीन का कहना है कि जेलर पैसों के लिए अज्जू से उसे फोन कराता था तथा वो उसके आदमी को पैसे देती थी। 

गौरतलब है कि अक्टूबर, 2019 में गुजरात में अहमदाबाद के चांदखेड़ा पुलिस थाने की गिरफ्त से दो सेंधमार फरार हो गए थे। यह घटना उस समय हुई, जब पुलिस चार सेंधमारों को चिकित्सा के लिए अस्पताल ले गई थी। इनमें से दो सेंधमार पुलिस को धक्का देकर फरार हो गए, जिन्हें पुलिस देर रात तक खोजती ही रह गई। वहीं, गुजरात की 27 जेलों में से 972 विचाराधीन व सजायाफ्ता कैदी फरार हो गए हैं, जिन्हें अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है। अहमदाबाद का फकीर महम्मद मकरानी नामक कैदी फरार हो गया था। पुलिस अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.