सुरेंद्रनगर, एजेंसी। गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में मंगलवार सुबह एक मिनीवैन की एक राजमार्ग पर खड़े ट्रक से टक्कर हो जाने से चार लोगों की मौत हो गई।

सायला पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब छह बजे हुए हादसे में वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बचाव दल को शवों को वाहन से निकालने में काफी समय लगा।

अधिकारी ने कहा, 'वैन राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोडासा से राजकोट की ओर जा रही थी। वैन में सवार सभी चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।' उन्होंने कहा कि मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

सोमवार को इसी तरह की एक दुर्घटना में, गुजरात में आनंद शहर के पास वडोदरा-अहमदाबाद एक्सप्रेसवे पर उनके मिनीवैन के एक खड़े ट्रक से टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें- Ahmedabad News: घने कोहरे के कारण मालिया-अहमदाबाद हाईवे पर 30 से ज्यादा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 25 घायल

यह भी पढ़ें- Gujarat News: अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक में जा घुसी मिनी वैन; तीन की मौत

Edited By: Babli Kumari