Move to Jagran APP

Gujarat By Election Result 2020: जानिए, गुजरात उपचुनाव में किस सीट पर कौन कितने मतों से जीता

Gujarat By Election Result 2020 गुजरात उपचुनाव में भाजपा ने कांग्रेस को करीब 25 प्रतिशत मत अधिक लेकर करारी शिकस्‍त ही नहीं दी बल्कि सीएम विजय रूपाणी व भाजपा अध्‍यक्ष सीआर पाटिल के नेतृत्‍व के सामने कांग्रेस के युवा चेहरे बौने साबित हो गए।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Published: Tue, 10 Nov 2020 09:00 PM (IST)Updated: Tue, 10 Nov 2020 09:00 PM (IST)
Gujarat By Election Result 2020: जानिए, गुजरात उपचुनाव में किस सीट पर कौन कितने मतों से जीता
भाजपा ने गुजरात उपचुनाव में 54.80 प्रतिशत मत हासिल किए।

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। Gujarat By Election Result 2020: गुजरात के विधानभा उपचुनाव 2020 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस को करीब 25 प्रतिशत मत अधिक लेकर करारी शिकस्‍त ही नहीं दी बल्कि सीएम विजय रूपाणी व भाजपा अध्‍यक्ष सीआर पाटिल के नेतृत्‍व के सामने कांग्रेस के युवा चेहरे बौने साबित हो गए। हार्दिक पटेल को कार्यकारी अध्‍यक्ष बनाकर पाटीदार वोटबैंक में सेंध की कांग्रेस की रणनीति भी विफल रही। भाजपा ने इस चुनाव में 54.80 प्रतिशत मत हासिल किए, जबकि कांग्रेस महज 29.97 प्रतिशत ही मत हासिल कर पाई। आदिवासी बहुल डांग सीट पर भाजपा प्रत्‍याशी ने सबसे अधिक 60095 मतों से जीत हासिल की। उधर, मोरबी में भाजपा प्रत्‍याशी कई बार पिछड़ने के बाद आखिर 4649 मतों से जीत दर्ज करने में कामयाब रहा।

gujarat banner

अबडासा सीट पर भाजपा के प्रध्‍युम्‍न सिंह जाडेजा को 71848 मत मिले, जबकि कांग्रेस के शांति लाल सेंघाणी को 35070 मत मिले। लींबडी सीट पर भाजपा के किरीट सिंह राणा को 88928 म‍त मिले, जबकि कांग्रेस के चेतन खांचर को 56878 मत मिले। मोरबी में भाजपा के ब्रजेश मेरजा को 4711 मत मिले, जबकि कांग्रेस के जयंती पटेल को 60062 मत मिले। धारी सीट पर भाजपा प्रत्‍याशी जेवी काकडिया को 49974 मत मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्‍याशी सुरेश कोटडिया को 32765 मत मिले।

गढडा सीट पर भाजपा प्रत्‍याशी आत्‍माराम परमार को 70886 मत मिले, जबकि कांग्रेस के मोहन सोलंकी को 48291 मत मिले। करजण सीट पर भाजपा प्रत्‍याशी अक्षय पटेल को 76958 मत मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्‍याशी किरीट सिंह जाडेजा को 60533 मत मिले। डांग सीट पर भाजपा प्रत्‍याशी विजय पटेल को 94006 मत मिले, जबकि कांग्रेस के सूर्यकांत गावित को 33911 मत मिल सके। कपराडा सीट पर भाजपा प्रत्‍याशी जीतू चौधरी को 112941 मत मिले, जबकि कांग्रेस के बाबू वरठा को 65875 मत मिले।

जीत का अंतर

अबडासा – कच्‍छ - 36778

गढडा एससी – सौराष्‍ट्र - 22595

लींबडी – सौराष्‍ट्र - 32050

मोरबी – सौराष्‍ट्र – 4649

धारी – सौराष्‍ट्र - 17209

करजण मध्‍य गुजरात – 16425

कपराडा एसटी आदिवासी बहुल 47066

डांग एसटी आदिवासी बहुल 60095 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.