Move to Jagran APP

Coronavirus: गुजरात में 47 हुए कोरोना संक्रमित, राजकोट में तीन नए मामले

Coronavirus In Gujarat. गुजरात में अब तक कोरोना संक्रमित लोगों की संख्‍या 47 है। राजकोट में शुक्रवार को तीन नए संक्रमित मामले सामने आए।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Published: Fri, 27 Mar 2020 01:38 PM (IST)Updated: Fri, 27 Mar 2020 08:16 PM (IST)
Coronavirus: गुजरात में 47 हुए कोरोना संक्रमित, राजकोट में तीन नए मामले
Coronavirus: गुजरात में 47 हुए कोरोना संक्रमित, राजकोट में तीन नए मामले

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। Coronavirus In Gujarat. कोरोना वायरस के संक्रमण के अपडेट तथा होम क्वारंटाइन किए गए लोगों की निगरारी के लिए सूरत महानगर पालिका ने मोबाइल एप तैयार किया है। गुजरात में अब तक कोरोना संक्रमित लोगों की संख्‍या 47 है। राजकोट में शुक्रवार को तीन नए संक्रमित मामले सामने आए। गुजरात पुलिस के सस्‍पेंड जवान व अधिकारियों को नौकरी पर बुलाया जाएगा। लॉकडाउन का सख्‍ती से पालन के लिए ड्रॉन की मदद ली जाएगी।

loksabha election banner

गुजरात में कोरोना से जंग के लिए सरकार ने चार कोविड हॉस्‍पिटल तैयार किए हैं। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की प्रधान सचिव डॉ जयंती रवि ने बताया कि सूरत महानगर पालिका ने होम क्वारंटाइन किए गए मरीजों की निगरानी के लिए मोबाइल एप तैयार किया है। निगरानी में रखे गए लोगों के मोबाइल में इस एप को डाउनलोड कर उनकी एक सेल्‍फी एप पर भेज दी जाएगी, उसके बाद उस व्‍यक्ति की हलचल पर जीपीएस मैपिंग के जरिए निगरानी रखी जा सकेगी। सूरत के बाद अहमदाबाद, गांधीनगर राजकोट वडोदरा में भी इस एप को कार्यरत किया जाएगा।

डॉ रवि ने बताया कि शुक्रवार को राजकोट में तीन नए मामले सामने आए। एक युवक चीन से लौटकर आया, जबकि दो महिलाएं संक्रमित हैं। राज्‍य में संक्रमितों की संख्‍या 47 हो गई।  अहमदाबाद में 15, वडोदरा में आठ, सूरत, गांधीनगर में सात-सात, राजकोट में आठ तथा कच्‍छ व भावगनर में एक-एक केस है।

मुख्‍यमंत्री के सचिव अश्विन कुमार ने बताया कि गुजरात से बाहर फंसे लोग 1070 नंबर पर संपर्क करें तथा राज्‍य से कोई भी श्रमिक व कामदार अपने गांव या शहर में जाने के लिए पैदल नहीं निकले। सरकार ने एक माह तक ऑफलाइन राशन वितरण का एलान किया है। सरकार राज्‍य के 60 लाख परिवारों को मुफ्त राशन उपलब्‍ध कराएगी। श्रमिक व अन्‍य लोग रहने खाने की व्‍यवस्‍था के लिए 1077 हेल्पलाइन पर फोन कर मदद मांग सकते हैं। उन्‍होंने बताया कि इस महामारी से लड़ने के लिए अंबाजी ट्रस्‍ट ने 1.1 करोड़, सोमनाथ ट्रस्ट ने एक करोड़, कुंडलधाम स्‍वामीनारायण मंदिर ने 25 लाख, सरदारधाम ट्रस्‍ट ने 21 लाख, खोडलधाम ट्रस्‍ट ने 21 लाख तथा पूर्व सीएम केशुभाई पटेल के एक लाख सहित करीब साढ़े तीन हजार लोगों ने मुख्‍यमंत्री कोष में दान किया है।

पुलिस महानिदेशक शिवानंद झा ने ड्रॉन से निगरारी करके लॉकडाउन का सख्‍ती से पालन कराने व सस्‍पेंड जवानों को बुलाने का फैसला किया है। पुलिस ने 18000 लोगों को राज्‍य में आने से रोका है, जबकि 343 पर आचार संहिता तथा 272 पर क्‍वारंटाइन भंग के मामले दर्ज किए हैं।।

इस बीच, गुजरात में सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 21 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष और 21 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए हैं। 

गुजरात की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.