Move to Jagran APP

Gujarat: जामनगर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ छेड़ा अभियान, कुख्यात डॉन के करीबियों पर कसा शिकंजा

जामनगर पुलिस ने अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ जोरदार अभियान छेड़ते हुए कुख्यात डॉन जयेश पटेल के करीबियों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। डॉन जयेश भू माफिया है जिसके खिलाफ अपराध के कई मामले दर्ज हैं।

By Babita kashyapEdited By: Published: Fri, 16 Oct 2020 01:21 PM (IST)Updated: Fri, 16 Oct 2020 01:21 PM (IST)
Gujarat: जामनगर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ छेड़ा अभियान, कुख्यात डॉन के करीबियों पर कसा शिकंजा
जामनगर पुलिस ने अपराधियों पर माफियाओं के खिलाफ अभियान

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। जामनगर पुलिस ने अपराधियों पर माफियाओं के खिलाफ एक जोरदार अभियान शुरु किया। कुख्यात डॉन जयेश पटेल के करीबियों पर पुलिस शिकंजा कस रही है इनमें भाजपा नेता, बिल्डर पुलिस व अखबार जगत से जुड़े लोग भी शामिल हैं। जयेश मूल रूप से एक भू-माफिया के रूप में स्थापित हो चुका है उस पर जमीन कब्जा करने के 3 दर्जन से अधिक मामले, हत्या, हत्या का प्रयास, धमकी जैसे मामले चल रहे हैं। 

loksabha election banner

 वकील वीएन मानसता के साथ मिलकर 30 करोड़ से अधिक की जमीन पर कब्जा करने के मामले में करीब 1 साल पहले पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी भी की थी। पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र भद्रन ने यह ऑपरेशन शुरु किया है। गत दिनों ही पुलिस ने जयेश की गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार किया था। जयेश पटेल गिरोह के दो और सदस्यों को गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) एवं जामनगर की फर्लो स्क्वॉड ने धर दबोचा था। दोनों ही आरोपियों को राजकोट-जामनगर मार्ग पर स्थित सरमरिया दादा के मंदिर के पीछे से पकड़ा गया था, पकड़े गए आरोपियों में अनवर उर्फ अणियो वाला और एजाज उर्फ एजाज मामा संधी शामिल थे। पकड़े गए दोनों ही आरोपियों की पहले जयेश पटेल से दुश्मनी थी। इन दोनों आरोपियों को जयेश पटेल पर फायरिंग करने के मामले में भी गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा उसके भाई धर्मेश पर भी हमला करने और संजय डोबरिया को जान से मारने के मामले में यह दोनों फरार थे। इसके बाद ये दोनों आरोपी भी जयेश पटेल के लिए ही काम करने लगे और उसके गिरोह में शामिल हो गए। अनवर पर राजकोट और जामनगर के अलग अलग थाने में 15 मामले दर्ज हैं। जबकि एजाज उर्फ मामला पर आठ मामले दर्ज हैं। 

 राज्यसभा सदस्य सांसद परिमल नथवाणी ने बीते माह जामनगर के नए पुलिस अधीक्षक दीपेन भद्रन की खूब प्रशंसा की थी‌, उसका कारण अब समझ में आने लगा है। दरअसल जामनगर में अपराध वह माफिया गिरी के लिए कुख्यात बन चुके जयेश पटेल गैंग से आम आदमी बहुत परेशान हो गया था। नथवाणी, दीपेन की नियुक्ति के बाद यही चाहते थे की पुलिस अधिकारी अपराधी व माफिया लोगों के खिलाफ सख्ती बरतें। जामनगर पुलिस धीरे-धीरे जयेश पटेल के अपराध के साम्राज्य को खत्म कर रही है। जयेश ने बीते कुछ सालों में जामनगर के हर क्षेत्र में अपनी घुसपैठ कर अपने आपराधिक कारनामों को छिपाने का प्रयास भी किया लेकिन अब पुलिस एक-एक करके उसके गुर्गों को दबोच रही है और उसके अपराध के नेटवर्क को भी खत्म कर रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.