Move to Jagran APP

अहमदाबाद में अंतरराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव 8, 9 अक्टूबर को, 75 से ज्यादा वक्ता भाग लेंगे, सोशल मीडिया पर होगी लाइव स्ट्रीमिंग

दो साल से ऑनलाइन चल रहे इंटरनेशनल लिटरेचर फेस्टिवल को अब पूरी तरह से ऑफलाइन आयोजित किया जाएगा। अहमदाबाद में इंटरनेशनल लिटरेचर फेस्टिवल का 7वां संस्करण पारंपरिक तरीके से 8 और 9 अक्टूबर को निर्धारित किया गया है।

By Nidhi VinodiyaEdited By: Published: Thu, 29 Sep 2022 08:52 PM (IST)Updated: Thu, 29 Sep 2022 08:52 PM (IST)
अहमदाबाद में अंतरराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव 8, 9 अक्टूबर को, 75 से ज्यादा वक्ता भाग लेंगे, सोशल मीडिया पर होगी लाइव स्ट्रीमिंग
Ahmedabad International Literature Festival 8 और 9 अक्टूबर को होगा आयोजित Photo - ANI
अहमदाबाद, एएनआई: अहमदाबाद में इंटरनेशनल लिटरेचर फेस्टिवल का 7वां संस्करण पारंपरिक तरीके से 8 और 9 अक्टूबर को होगा। इंटरनेशनल लिटरेचर फेस्टिवल ने इस बार अपनी टैग लाइन 'डिस्कस, डिबेट, डीकंस्ट्रक्ट' रखी है। 2020 में कोरोना काल के दौरान 5वें और 2021 में 6वें संस्करण इंटरनेशनल लिटरेचर फेस्टिवल को ऑनलाइन रखा गया था, जिसके बाद अब 2022 में इसे पूरी तरह से ऑफलाइन रखा गया है जो कि सोशल मीडिया पेज पर भी लाइव चलेगा।
अंतरराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव को भारत के सबसे प्रतिष्ठित और सामग्री-उन्मुख साहित्य महोत्सव में से एक के रूप में देखा जाता है। इस बार अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव ने 'मनुष्य, प्रकृति और भविष्य' के रूप में अपनी थीम रखी है। महोत्सव का आयोजन थीम को देखते हुए प्राकृतिक स्थल पर्यावरण शिक्षा केंद्र, थलतेज टेकरा, अहमदाबाद में रखा गया है।
महोत्सव निदेशक उमाशंकर यादव ने बताया कि इस साल साहित्य महोत्सव में प्रकृति, संस्कृति, गीत, कथा, जीवनी, क्षेत्रीय साहित्य, रक्षा कथाएं, जलवायु, वन, महिला मुद्दे, बाल साहित्य, सिनेमा और लोक कथाओं पर केंद्रित चर्चाओं में 75 से ज्यादा वक्ता भाग लेंगे। इसके अलावा कविता, नाटक, विश्व साहित्य, आदिवासी साहित्य और बहुत कुछ देखने को मिलेगा। इसके अलावा, वफादार साहित्यिक दर्शकों के लिए पुस्तक लॉन्च, पुरस्कार, प्रस्तुतियां, पाठ्येतर गतिविधियां, बहुभाषी कविता के साथ संगीत संध्या, नाटक और बहुत कुछ स्टोर में हैं।
वक्ताओं में सबसे अधिक गीतों के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक, प्रसिद्ध गीतकार समीर अंजान, हिंदी फिल्म अभिनेता, निर्माता और लेखक तुषार कपूर, भारत के सबसे कम उम्र के परम वीर चक्र पुरस्कार विजेता, 'द हीरो ऑफ टाइगर हिल' के लेखक कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव, गुजराती लोकगीतकार पद्मश्री जोरावरसिंह जादव, आदिवासी साहित्य के महान प्रतिपादक डॉ भगवानदास पटेल, ऑस्ट्रेलियाई कवि, लेखक और मल्टीमीडिया कलाकार कैथरीन हम्मेल, आयरिश एम्बेसी मुंबई के उप महावाणिज्य दूत एलिसन रेली, इम्फाल के युवा और सम्मानित कवि वांगथोई खुमान, निदेशक आईआईएम - रोहतक और लेखक प्रो धीरज शर्मा, पर्यावरण शिक्षक और समुदाय निर्माता पद्म श्री कार्तिकेय साराभाई, जीएएस और लेखक डॉ हीरा लाल आईएएस, मिजोरम सरकार के ओएसडी और लेखक अजय चौधरी, आईपीएस, कवि और अभिनेता रवि यादव, वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कौशिक, आदित्य कांत और निर्मल यादव, सबसे ज्यादा बिकने वाले पुस्तक के लेखक, प्रसून रॉय, लेखक मैत्रीदेवी सिसोदिया शामिल होंगे।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.