Move to Jagran APP

Gujarat Weather Update: गुजरात में भारी बारिश के बाद पानी में डूबा स्‍वामीनारायण मंदिर

Gujarat Weather Update गुजरात के लगातार हो रही भारी बारिश के कारण राजकोट के गोंडल शहर में स्थित BAPS स्वामीनारायण मंदिर का पानी में डूब गया है।

By Babita kashyapEdited By: Published: Mon, 24 Aug 2020 08:44 AM (IST)Updated: Mon, 24 Aug 2020 02:52 PM (IST)
Gujarat Weather Update: गुजरात में भारी बारिश के बाद पानी में डूबा स्‍वामीनारायण मंदिर
Gujarat Weather Update: गुजरात में भारी बारिश के बाद पानी में डूबा स्‍वामीनारायण मंदिर

अहमदाबाद, एएनआइ। गुजरात में मानसून ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है, पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश के कारण लोगों का जनजीवन बुरी तरह अस्‍त-व्‍यस्‍त हो चुका है। सुरेन्द्रनगर में भारी वर्षा अभी भी जारी है। भारी बारिश के कारण अहमदाबाद के घाटलोदिया क्षेत्र समेत कई इलाकों में जलभराव की समस्‍या पैदा हो गयी है। राजकोट जिले के गोंडल शहर में स्थित BAPS स्वामीनारायण मंदिर का हिस्सा, क्षेत्र में भारी बारिश के बाद गहरे पानी में डूब गया हैै। कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) की टीम को तैनात कर दिया गया है।  

gujarat banner

 गुजरात के 108 जलाशय लबालब पानी से भर जाने के बाद हाई अलर्ट पर हैं, जबकि 31 जलाशय के लिए अलर्ट जारी किया गया है। आगामी दो दिन तक उत्‍तर गुजरात, कच्‍छ व सौराष्‍ट्र में भारा बारिश की चेतावनी के कारण मुख्‍यसचिव मुकीम ने रविवार को राहत एवं बचाव कार्यों से जुड़े आला अधिकारियों की बैठक कर हालात का जायजा लिया। राहत आयुक्‍त डॉ हर्षद पटेल के अनुसार ने मौसम विभाग ने कच्‍छ-सौराष्‍ट्र व उत्‍तर गुजरात के बनासकांठा, साबरकांठा, पाटण, मेहसाणा, गांधीनगर, मोरबी, अहमदाबाद, महिसागर, खेडा, पंचमहाल, द्वारका, राजकोट, जूनागढ, जामनगर, पोरबंदर सहित कच्‍छ जिल में 24 अगस्‍त को भारी बारिश की चेतावनी दी है।

 भारी वर्षा के बाद, भादर बांध के बह जाने से, जेतपुर में कई क्षेत्रों में बाढ़ आ गई।

राजकोट जिले के जेतपुर शहर में भादर बांध 29 शटर को छह फीट तक खोला गया है।

 गौरतलब है कि बीते 24 घंटों में राज्‍य की 248 तहसीलों में एक से 11 इंच तक बारिश दर्ज की गई है। मुख्‍य सचिव अनिल मुकीम ने भारी बारिश के अलर्ट के बाद स्‍टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर पर आला अधिकारियों से हालात की समीक्षा की। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुजरात में अब तक मानसून की करीब 95 फीसद बारिश हो चुकी है। कच्‍छ जिले में सर्वाधिक 162 प्रतिशत बारिश दर्ज हुई। बचाव कार्यो के लिए एनडीआरएफ की 13 टीमें विविध जिलों में तैनात है, वहीं एसडीआरएफ की 13 टीमें स्‍टेंड बाय रखी गई है। राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) की एक टीम भारी बारिश के बाद पाटन जिले के कई इलाकों में बाढ़ की स्थितियों से निपटने के लिए मौजूद है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.