Move to Jagran APP

Gujarat Vidhan Sabha Chunav 2022: तीसरा उम्मीदवार बदल सकता है अबडासा विधानसभा सीट का नतीजा

Gujarat Election 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। राज्य की अब्दासा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला नजर आ सकता है यहां कुल 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां आप के आने से समीकरण बदल सकते हैं।

By Mahen KhannaEdited By: Published: Wed, 23 Nov 2022 03:10 PM (IST)Updated: Wed, 23 Nov 2022 03:10 PM (IST)
Gujarat Vidhan Sabha Chunav 2022:  तीसरा उम्मीदवार बदल सकता है अबडासा विधानसभा सीट का नतीजा
अब्दासा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार।

अहमदाबाद, राजेंद्र सिंह परमार। गुजरात में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। अब्दासा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला नजर आ सकता है। अब्दासा सीट पर कुल 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिसमें भाजपा की ओर से क्षत्रिय उम्मीदवार प्रद्युम्नसिंह जडेजा के खिलाफ कांग्रेस ने मुस्लिम समुदाय के उम्मीदवार जाट मम्मद जंग को मैदान में उतारा है। जबकि वसंतभाई खेतानी आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं।

gujarat banner

अब्दासा सीट मुस्लिम, क्षत्रिय और पाटीदार बहुल

जातिगत समीकरण की बात करें तो अब्दासा सीट पर क्षत्रिय, मुस्लिम और पाटीदार समुदाय का वर्चस्व है। इस सीट पर मुस्लिम वोटर नतीजे बदल सकते हैं। क्षत्रिय 27823, राजपूत 4553, अहीर 3796, मुस्लिम 61625, दलित 29812, कोली 10036, लेउवा पाटीदार 414, कदवा पाटीदार 29084, अंजना पटेल 65, रबारी 12126, भानुशाला 8135, गढ़वानी 4240, गोशमना 4240, सिंधी 464 सठ, 42016 भानवारा 15, सोनी 1692, सिख 805, हरियानी 301, दर्जी बढ़ई लोहार 4159, अन्य 4694 मतदाता हैं। जिसमें कांग्रेस मुस्लिम, दलित और कोली वोटरों पर हावी नजर आ रही है। जबकि पाटीदार, क्षत्रिय और अन्य जातियों पर बीजेपी का दबदबा है।

तीसरा उम्मीदवार लगा सकता है सेंध

नए परिसीमन के बाद अब्दासा सीट पर कांग्रेस जीतती रही है। लेकिन प्रद्युम्नसिंह जडेजा ने उपचुनाव में कांग्रेस छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़कर जीता और बाद में भाजपा में शामिल होकर समीकरण बदल दिए। अब्दासा सीट पर बीजेपी की जीत हुई है। ध्यान देने वाली बात यह है कि प्रद्युम्नसिंह जडेजा को कांग्रेस से चुनाव लड़कर भी उतने ही वोट मिले जितने बीजेपी से चुनाव लड़ने पर मिले। लिहाजा प्रद्युम्नसिंह जडेजा ने अपनी जीत के लिए वोट बैंक बरकरार रखा। अब देखना यह होगा कि प्रद्युम्नसिंह जडेजा 2022 में त्रिपंखियो जंग में अपना वोट बैंक बचा पाते हैं या नहीं या कोई तीसरा उम्मीदवार उनके इस वोट बैंक में सेंध लगाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.