Move to Jagran APP

Gujarat: राज्‍य सरकार की ओर से बनाए कानूनों के तहत उ. गुजरात में पहला मामला दर्ज, छह अपराधी गिरफ्तार

गुजरात आतंकवाद एवं संगठित अपराध नियंत्रण एक्ट तथा गुजरात गुंडा एवं एंटीसोशल एक्टिविटी प्रीवेंशन एक्ट के तहत उत्तर गुजरात की कड़ी में पहला मुकदमा दर्ज कर छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इन पर डकैती लूट फिरौती अपहरण धमकी मारपीट व हमला करने जैसे मामले दर्ज हैं।

By Babita kashyapEdited By: Published: Sat, 05 Dec 2020 10:43 AM (IST)Updated: Sat, 05 Dec 2020 10:43 AM (IST)
Gujarat: राज्‍य सरकार की ओर से बनाए कानूनों के तहत उ. गुजरात में पहला मामला दर्ज, छह अपराधी गिरफ्तार
गुजरात सरकार की ओर से बनाए गए कानूनों के तहत उत्तर गुजरात में पहला मामला दर्ज

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। संगठित अपराध तथा बदमाशों पर अंकुश लगाने के लिए गुजरात सरकार की ओर से बनाए गए कानूनों के तहत उत्तर गुजरात की कड़ी में पहला मुकदमा दर्ज कर छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा अन्य कई असामाजिक तत्वों पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। गुजरात सरकार ने अपने पिछले विधानसभा सत्र के दौरान गुजरात आतंकवाद एवं संगठित अपराध नियंत्रण एक्ट (Gujarat Terrorism and Organized Crime Control Act) तथा गुजरात गुंडा एवं एंटीसोशल एक्टिविटी प्रीवेंशन एक्ट (Gujarat Gunda and Antisocial Activity Prevention Act) बनाया था जिसके तहत राज्य के विभिन्न शहरों में कार्रवाई हो रही है। 

loksabha election banner

कुख्यात गैंग के आधा दर्जन लोगों की धरपकड़

उत्तर गुजरात के मेहसाणा जिले के कड़ी पुलिस थाना में शुक्रवार को उत्तर गुजरात का पहला मामला दर्ज हुआ। पुलिस उपाधीक्षक रूही पायला के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने 25 अलग-अलग आपराधिक मामलों में लिप्त एक कुख्यात गैंग के आधा दर्जन लोगों की धरपकड़ की। इन पर डकैती, लूट, फिरौती, अपहरण, धमकी, मारपीट व हमला करने जैसे 2 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। अपराधियों में मेहसाणा जिले के कड़ी कस्बे तथा अहमदाबाद के विरमगाम कस्बे के युवक शामिल हैं। 

छह आरोपियों को धर दबोचा

 पुलिस ने गुजरात आतंकवाद एवं संगठित अपराध नियंत्रण एक्ट तथा गुजरात गुंडा एवं एंटीसोशल एक्टिविटी प्रीवेंशन एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को छह आरोपियों को धर दबोचा। इनमें सिराज उर्फ जिगली, मकबूल कादर भाई, अल्ताफ उर्फ अयूब शेख, साहीर उर्फ मुस्तफा खान, वसीम मियां अली मियां शेख, साकिर फकीर मोहम्मद शामिल है इसके अलावा इस गेंग में शामिल अन्य कई आरोपियों की भी पुलिस को तलाश है


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.