Move to Jagran APP

गुजरात से भाजपा विधायक डॉ आशाबेन पटेल का निधन, डेंगू से थी पीड़ित

Dr Ashaben Patel Death गुजरात से भाजपा विधायक आशाबेन पटेल का निधन हो गया। वे बीते कुछ दिनों से डेंगू से पीड़ित थी। सामाजिक व शैक्षणिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के चलते कम उम्र में ही उनका सामाजिक दबदबा कायम हो गया था।

By Babita KashyapEdited By: Published: Mon, 13 Dec 2021 12:38 PM (IST)Updated: Mon, 13 Dec 2021 12:38 PM (IST)
गुजरात से भाजपा विधायक डॉ आशाबेन पटेल का निधन, डेंगू से थी पीड़ित
उत्तर गुजरात से भाजपा विधायक डॉ आशाबेन पटेल का निधन

 अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। उत्तर गुजरात से भाजपा विधायक डॉ आशाबेन पटेल का रविवार को निधन हो गया। वे डेंगू से पीड़ित थी शुक्रवार को ही उनको अहमदाबाद के अस्पताल में लाया गया था। उनके निधन से गुजरात की विधानसभा एक बार फिर खंडित हो गई। उत्तर गुजरात की राजनीति में 2017 से कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुनी गई डॉक्टर आशाबेन पटेल भाजपा के दिग्गज नेता नरायण भाई पटेल को चुनाव हरा दिया था। पार्टी से अनबन के चलते 2019 में भी भाजपा में शामिल हो गई। डॉक्टर आशा पटेल का उत्तर गुजरात की राजनीति में खासा दबदबा रहा। सामाजिक व शैक्षणिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के चलते कम उम्र में ही उनका सामाजिक दबदबा कायम हो गया था जिसके चलते उन्‍होंने अपने ही समाज के दिग्गज एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता नरायण भाई पटेल को सीधे मुकाबले में हरा दिया था।

loksabha election banner

आशा पटेल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्री अमित शाह तथा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में कहा कि डॉ आशा पटेल से संसद भवन में मुलाकात हुई थी शैक्षणिक कार्य में उनके उल्लेखनीय योगदान से खुद प्रधानमंत्री मोदी काफी प्रभावित थे। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अपनी पार्टी की विधायक रहीं आशा पटेल के पार्थिव शरीर पुष्पमाला अर्पित कर अंतिम विदाई दी। आशाबेन के पार्थिव शरीर को रविवार को ऊंझा मार्केट यार्ड अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया सोमवार को पार्टी कार्यकर्ता एवं उनके समर्थक अंतिम श्रद्धांजलि देने के बाद उनके पैतृक गांव सिद्धपुर लेकर जाएंगे जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Koo App
વિધાનસભાના સાથી સદસ્ય ઉંઝા મતક્ષેત્રના ધારાસભ્ય શ્રી ડો.આશાબેન પટેલના આકસ્મિક નિધનથી શોકની લાગણી અનુભવું છું.નારી સશક્તિકરણ ક્ષેત્રે તેઓનું યોગદાન સદૈવ સ્મરણીય રહેશે.પરમાત્મા સદ્ગતના આત્માને શાંતિ અર્પે તથા પરિવારજનોને આઘાત સહન કરવાની શક્તિ પ્રદાન કરે તેવી ઈશ્વરને પ્રાર્થના. - Bhupendra Patel (@BhupendraPatel) 12 Dec 2021

गुजरात विधानसभा एक बार फिर खंडित हुई इससे पहले मोरवा हड़प विधानसभा सीट के विधायक भूपेंद्र घाट के निधन के चलते 182 सदस्य की विधानसभा खंडित हो गई थी। हालांकि द्वारका विधानसभा सीट के विधायक को अयोग्य घोषित करने के चलते यह सीट भी खाली है लेकिन अदालत में मामला लंबित होने के चलते इस सीट पर अभी तक चुनाव नहीं कराया जा सका है। डॉक्टर आशाबेन के निधन से ऊंझा विधान सभा सीट खाली हो गई है जिसके चलते आगामी 6 माह में विधानसभा का उपचुनाव कराया जा सकता है। गुजरात विधानसभा का कार्यकाल पूरा होने में अभी करीब 1 साल का वक्त है इसलिए माना जा रहा है कि 6 माह की अवधि में किस सीट पर केंद्रीय चुनाव आयोग को उप चुनाव की घोषणा करनी पड़ सकती है।

गुजरात में नवंबर 2021 तक डेंगू के करीब 10,000 केस दर्ज किए गए इनमें से तीन लोगों की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। विधायक डॉक्टर आशा पटेल इनमें से एक हैं। डॉक्टर आशाबेन को गंभीर हालत में अहमदाबाद की जाए डस हॉस्पिटल लाया गया था जहां उन्हें आईसीयू में रखा गया मल्टीपल ऑर्गन सिस्टम फेल हो जाने के कारण उनको लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। प्रारंभिक उपचार के बाद उनकी हालत में मामूली सुधार देखा गया लेकिन रविवार दोपहर अचानक उनका निधन हो गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.