Move to Jagran APP

CoronavirusLockdown: सूरत कपड़ा उद्योग पर कोरोना का संकट, लॉकडाउन बढ़ा तो होगा इतना नुकसान

CoronavirusLockdown साउथ गुजरात टेक्सटाइल प्रोसेसर्स एसोसिएशन के अध्‍यक्ष जीतूभाई वखारिया ने लॉकडाउन के कारण सूरत में कपड़ा उद्योग को हाेे रहे नुकसान पर चिंता जाहिर की है।

By Babita kashyapEdited By: Published: Tue, 12 May 2020 09:32 AM (IST)Updated: Tue, 12 May 2020 12:07 PM (IST)
CoronavirusLockdown: सूरत कपड़ा उद्योग पर कोरोना का संकट, लॉकडाउन बढ़ा तो होगा इतना नुकसान
CoronavirusLockdown: सूरत कपड़ा उद्योग पर कोरोना का संकट, लॉकडाउन बढ़ा तो होगा इतना नुकसान

अहमदाबाद, एएनआइ। कोरोनावायरस लॉकडाउन (CoronavirusLockdown) के कारण सूरत में कपड़ा उद्योग (Textile industry in Surat) को काफी नुकसान हुआ है।  साउथ गुजरात टेक्सटाइल प्रोसेसर्स एसोसिएशन के अध्‍यक्ष जीतूभाई वखारिया के अनुसार लॉकडाउन का विस्‍तार होने से सूरत कपड़ा उद्योग को "1000 करोड़ रुपये का अनुमानित नुकसान हो सकता है। 

loksabha election banner

 गौरतलब है कि चीन में फैले कोरोना संक्रमण के कारण सूरत के कपड़ा व्‍यापारी बहुत परेशान हैं। दरअसल सूरत में बनने वाले कपड़ाेें का रॉ मटेरियल चीन से ही आता है, ऐसे में सूरत के कपड़ा व्‍यापारियों की चिंता और बढ़ गयी है । सूरत में तैयार होने वाली साड़ियां और ड्रेस मटेरियल के वैल्‍यू एडिशन के लिए प्‍लास्टिक के दाने और अन्‍य रॉ मटेरियल का उत्‍पादन चीन में किया जाता है। जिसने व्‍यापारियों की परेशानी बढ़ा दी है।  

 पीएम से बोले सीएम जयराम, सेब बिक्री की हो व्‍यवस्‍था; लॉकडाउन विस्‍‍‍‍‍तार का किया समर्थन

बता दें कि सूरत का कपड़ा बाजार सिंथेटिक कपड़ों का बहुत बड़ा हब है जो ना सिर्फ भारतीय बाजारों में बल्कि पूरे विश्व में कपड़ा सप्‍लायी किया जाता है। सूरत टेक्सटाइल ट्रेड इंडस्ट्रीज से जुड़े लगभग 7 लाख लूम्स, 450 प्रोसेस हाउस तथा 1.10 लाख वैल्यू एडिशन एम्ब्रायडरी मशीन तथा 165 मार्केटों के 65,000 ट्रेडर्स के अथक प्रयासों से आज मध्यम वर्ग से लेकर आम आदमी को रोजगार मिला हुआ है। निम्‍न वर्ग की घरेलू महिलाओं को भी वैल्यू एडिशन का कार्य उपलब्ध करा कर महिला रोजगार को बढ़ाने में भी मदद मिली है।

शराब बिक्री के लिए पुणे में भी लागू किया गया E-Token system

LIVE Coronavirus Maharashtra Update: महाराष्ट्र में 23,401 लोग कोरोना संक्रमित, 868 की मौत

 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.