Move to Jagran APP

Rajya Sabha Election 2020: गुजरात में भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री के बीच टकराव

Rajya Sabha Election 2020. भाजपा के पूर्व मंत्री जयंती कवाडिया व ध्रांगध्रा विधायक परसोतम साबरिया सरकारी अस्‍पताल में निरीक्षण के दौरान एक-दूसरे पर जमकर बरसे।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Published: Thu, 11 Jun 2020 05:20 PM (IST)Updated: Thu, 11 Jun 2020 05:20 PM (IST)
Rajya Sabha Election 2020: गुजरात में भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री के बीच टकराव
Rajya Sabha Election 2020: गुजरात में भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री के बीच टकराव

अहमदाबाद, शत्रुघ्‍न शर्मा। Rajya Sabha Election 2020. गुजरात में राज्‍यसभा चुनाव से पहले प्रदेश भाजपा के दो दिग्‍गज नेता खुलकर आमने-सामने आ गए हैं। भाजपा के पूर्व मंत्री जयंती कवाडिया व ध्रांगध्रा विधायक परसोतम साबरिया सरकारी अस्‍पताल में निरीक्षण के दौरान एक-दूसरे पर जमकर बरसे। कावडिया कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए, इसलिए उनका आरोप है कि भाजपा नेता उन्‍हें स्‍वीकार नहीं कर पा रहे हैं। उधर, कवाडिया का कहना है कि पार्टी को बचाना उनकी पहली जिम्‍मेदारी है।

loksabha election banner

गुजरात में आगामी 19 जून को राज्‍यसभा की चार सीटों के लिए चुनाव होने हैं, भाजपा व कांग्रेस दोनों को महज एक मत की दरकार है, ऐसे में भाजपा में उपजे इस विवाद से कांग्रेस अंदरखाने खुश नजर आ रही है। मोरबी जिले के हलवद सरकारी अस्‍पताल में गुरुवार सुबह स्‍थानीय विधायक परसोत्‍तम साबरिया अपने कार्यकर्ताओं के साथ निरीक्षण के लिए पहुंचे थे, लेकिन वहां पहले से मौजूद पूर्वमंत्री जयंती कवाडिया व उनके कार्यकर्ताओं ने साबरिया को सार्वजनिक रूप से अपमानित किया व उनकी उपेक्षा की। साबरिया का आरोप ये भी है कि कवाडिया के दो करीबी कार्यकर्ता बिपिन व तपन भाई ने उन्‍हें अपशब्‍द कहे।

साबरिया का आरोप है कि भाजपा नेता व कार्यकर्ता उन्‍हें स्‍वीकार नहीं कर पा रहे हैं। साबरिया ने कहा वे इस की शिकायत प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष जीतूभाई वाघाणी से करेंगे। हंगामा इतना जोरदार हुआ कि अस्‍पताल में भर्ती मरीज वहांसे निकलकर बाहर भागना पड़ा।

पूर्व मंत्री जयंती कवाडिया का कहना है कि भाजपा को बचाना व आगे बढ़ाना उनकी जिम्‍मेदारी है। साबरिया सहित कई नेता कांग्रेस छोडकर भाजपा में शामिल हुए सबका स्‍वागत है। उनका कहना है कि साबरिया के लिए वे दूध जैसे हैं और उन्‍हें भाजपा में शक्‍कर की तरह घुलना होगा। साबरिया मोरबीजिला भाजपा के कार्यकर्ताओं से नाराज हैं, इसका कोई कारण नजर नहीं आता है। कवाडिया कहते हैं उनका जन्‍म भाजपा में हुआ व मौत भी भाजपा में ही रहते होगी। साबरिया को अपने बारे में मंथन करने की जरूरत है।

गौरतलब है कि अगस्‍त 2017 के राज्‍यसभा चुनाव से पहले साबरिया ने कांग्रेस विधायक पद से इस्‍तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया था। करीब तीन साल बाद ही अब साबरिया भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं को भला बुरा कहने लगे हैं। इस विवाद से कांग्रेस खुश है। वरिष्‍ठ नेता अर्जुन मोढवाडिया कहा कहना है कि भाजपा ऐसे नेताओं का उपयोग करके छोड़ देती है। राज्‍यसभा चुनाव को लेकर क्‍या रणनीति होगी,।यह गोपनीय है लेकिन हाल भाजपा व कांग्रेस बराबर की स्थिति में है। साबरिया अब भाजपा से छिटकते हैं तो ये कांग्रेस के लिए फायदे का सौदा होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.