Move to Jagran APP

Gujarat: अमित शाह ने गांधीनगर में विकास कार्यों का किया उद्घाटन व शिलान्यास

Gujarat गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर के कलोल में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया। गौरतलब है कि इससे पहले गुजरात में रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साणंद बावला और दस्करोई तालुका में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Published: Mon, 12 Jul 2021 02:51 PM (IST)Updated: Mon, 12 Jul 2021 04:14 PM (IST)
Gujarat: अमित शाह ने गांधीनगर में विकास कार्यों का किया उद्घाटन व शिलान्यास
अमित शाह ने गांधीनगर के कलोल में कई योजनाओं का किया लोकार्पण। फाइल फोटो

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सोमवार को अपने लोकसभा क्षेत्र गांधीनगर में ढाई सौ करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया। सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, वाचनालय, सिविक सेंटर के उद्घाटन तथा सैकड़ों एकड़ में फैली झील के सौंदर्यीकरण कार्य की उन्होंने शुरुआत की। इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने गुजरात में मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल में जो विकास कार्य किए, वह अविरत जारी है। अमित शाह ने अपने लोकसभा क्षेत्र गांधीनगर को सबसे अधिक विकसित व सुविधा युक्त लोकसभा क्षेत्र बनाने का संकल्प जताते हुए कहा कि आगामी 2024 तक इस लक्ष्य को पूरा करेंगे।

loksabha election banner

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन लोगों में से नहीं हैं जो यह कहते हैं कि जितना विकास होगा उतना करेंगे, उनका तो मानना यह है कि हम जितना विकास करेंगे उतना विकास संभव है। अमित शाह ने कहा कि कुछ नेता केवल फीता काटने में यकीन करते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ऐसा वर्क कल्चर बनाया है, जिसके चलते उनके गुजरात से जाने के बाद भी विकास कार्य उसी गति के साथ हो रहे हैं। अहमदाबाद के पॉश इलाके बोपल में कई विकास कार्यों का उद्घाटन करते हुए अमित शाह ने कहा कि नागरिकों की मांग नहीं होने के बावजूद उन्होंने एक सौ करोड़ के विकास कार्यों को क्षेत्र में मंजूरी दे दी है। गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में अहमदाबाद अर्बन डेवलपमेंट अहमदाबाद महानगर पालिका तथा कई स्थानीय निकायों के विकास कार्य चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब आंबली व घुमा जैसे गांव तथा अहमदाबाद महानगर में कोई खास अंतर नहीं रह गया है।

शाह ने कहा कि अहमदाबाद में 45 वर्ष से अधिक उम्र के 86 फीसद लोगों का टीकाकरण हो चुका है। जबकि 18 से 45 वर्ष की उम्र के युवाओं में 32 फीसद का टीकाकरण किया जा चुका है।। गुजरात में प्रति दस लाख के औसत में देश में सबसे अधिक टीकाकरण किया गया है। केंद्र सरकार ने देश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए मंत्रिमंडल विस्तार के तुरंत बाद 23000 करोड़ का विशेष पैकेज की घोषणा की है। इससे देश में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर व अन्य मेडिकल उपकरण की उपलब्धता के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाया जाएगा। गृहमंत्री शाह सोमवार सुबह भगवान जगन्नाथ मंदिर पर आयोजित मंगला आरती में शामिल हुए तथा दर्शन किए। शाह पिछले कई वर्षों से भगवान जगन्नाथ की मंगला आरती में शामिल होते आ रहे हैं। गुजरात के गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा प्रदेश भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी उनके साथ मौजूद थे।

समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, गुजरात में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर रिसर्च एंड एनालिसिस ऑफ नारकोटिक ड्रग्स एंड सायकोट्रोपिक सब्सटान्सेस के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मौजूद रहे। अमित शाह ने कहा कि रथ यात्रा के पावन दिन पर सोमवार को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर रिसर्च एंड एनालिसिस ऑफ नारकोटिक ड्रग्स एंड सायकोट्रोपिक सब्सटान्सेस का उद्घाटन हुआ है। व्यक्ति के दिमाग व शरीर पर पड़ने वाली असर का आकलन करने के लिए इस सेंटर को यहां खोला गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.