Move to Jagran APP

Gujarat News: आचार्य देवव्रत बनेंगे गांधीवादी संस्था के मुखिया

Gujarat News गुजरात विद्यापीठ के 24 सदस्यीय ट्रस्टी मंडल की गत मंगलवार को बैठक हुई। जिसमें विद्यापीठ के कुलनायक डा. राजेंद्र खीमाणी सहित 13 सदस्यों ने निवर्तमान कुलपति इलाबेन भट्ट के इस्तीफे को स्वीकार करते हुए अगले कुलपति के लिए राज्यपाल आचार्य देवव्रत के नाम पर सहमति जताई।

By Jagran NewsEdited By: Sachin Kumar MishraPublished: Fri, 07 Oct 2022 08:00 PM (IST)Updated: Fri, 07 Oct 2022 08:00 PM (IST)
Gujarat News: आचार्य देवव्रत बनेंगे गांधीवादी संस्था के मुखिया
आचार्य देवव्रत बनेंगे गांधीवादी संस्था के मुखिया। फाइल फोटो

अहमदाबाद, शत्रुघ्न शर्मा। Gujarat News: महात्मा गांधी ने जिस गुजरात विद्यापीठ की स्थापना की थी उसके कुलपति पद पर गांधीवादी का चयन हो सकता है। ट्रस्टी मंडल ने प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत (Acharya Devvrat) को कुलपति बनाने पर सहमति दी है कुछ ट्रस्टी चाहते हैं कि इस पद पर गांधीवादी का ही चयन किया जाए।

gujarat banner

ट्रस्टी मंडल की बैठक में इन्होंने की शिरकत

गुजरात विद्यापीठ के 24 सदस्यीय ट्रस्टी मंडल की गत मंगलवार को बैठक हुई, जिसमें विद्यापीठ के कुलनायक डा. राजेंद्र खीमाणी, प्रो कनुभाई नायक, सुरेश भाई रामानुज, आवेशा पटेल, प्रवीण शर्मा , मेहुल पटेल सहित 13 सदस्यों ने निवर्तमान कुलपति इलाबेन भट्ट के इस्तीफे को स्वीकार करते हुए अगले कुलपति के लिए राज्यपाल आचार्य देवव्रत के नाम पर सहमति जताई। ट्रस्टी व पूर्व कुलनायक डा. सुदर्शन आयंगर, कपिल शाह, मंदाबेन परीख, नीताबेन हार्डीकर, प्रो अनामिक शाह ने आचार्य को कुलपति बनाने का विरोध करते हुए ट्रस्टी मंडल से इसतीफे तक की धमकी दी।

बैठक में खूब हुई बहस, इस्तीफे की धमकी भी दी गई

उनका कहना है कि गांधीजी की ओर स्थापित गुजरात विद्यापीठ का कुलपति गांधीवादी संस्थाओं से जुड़ा गांधीवादी व्यक्ति ही होना चाहिए। यूजीसी से मिलने वाला अनुदान भले बंद हो जाए, लेकिन देश के किसी भी गांधीवादी को कुलपति बनाया जाना चाहिए। हालांकि दो ट्रस्टी हंसमुख भाई पटेल व चंद्रवदन शाह कुलपति चयन को लेकर निष्पक्ष रहे हैं, जिसके चलते आचार्य देवव्रत का कुलपति बनना लगभग पक्का माना जा रहा है। करीब पांच घंटे चली ट्रस्टी मंडल की बैठक में ट्रस्ट के सदस्यों में खूब बहस हुई। कुछ ट्रस्टी ने ट्रस्टी मंडल से इस्तीफे की धमकी भी दी है, लेकिन अधिकांश ट्रस्टी के समर्थन में होने के कारण आचार्य का कुलपति बनना तय माना जा रहा है।

इलाबेन संभाल रही हैं कुलपति का पदभार

मार्च, 2015 से इलाबेन कुलपति का पदभार संभाल रही हैं, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से अब वह इस्तीफा सौंप चुकी है। 1920 में स्थापित गुजरात विद्यापीठ के कुलपति के पद पर महात्मा गांधी सहित सरदार पटेल, पूर्व राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद शर्मा, महाराष्ट्र व गुजरात के संयुक्त राज्य के मुख्यमंत्री मोरारजी देसाई, गांधीजी की सहयोगी डा. सुशीला नैयर, सचिव नारायण भाई देसाई आदि रह चुके हैं। 

यह भी पढ़ेंः राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने लव जिहाद सहित आठ विधेयकों को दी मंजूरी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.