गुजरात में आप पार्षदों ने मांगी 10 लाख की रिश्वत, 1 गिरफ्तार और एक फरार; मोबाइस से मिला अहम सुराग
गुजरात के सूरत नगर निगम की जमीन पर कब्जा कर पार्किंग सुविधा के ठेके के बदले 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में आम आदमी पार्टी के दो पार्षदों पर भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने केस दर्ज किया। इनमें से एक पार्षद को गिरफ्तार किया जा चुका है। पार्किंग के ठेके के लिए आप पार्षदों से संपर्क करने वाले ठेकेदार ने मोबाइल पर हुई बात को रिकार्ड कर लिया।
राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद : गुजरात के सूरत नगर निगम की जमीन पर कब्जा कर पार्किंग सुविधा के ठेके के बदले 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में आम आदमी पार्टी (आप) के दो पार्षदों पर भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने केस दर्ज किया है। इनमें से एक पार्षद को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पार्किंग के ठेके के लिए आप पार्षदों से संपर्क करने वाले ठेकेदार ने मोबाइल पर हुई बात को रिकार्ड कर लिया।इसमें पार्षद पैसों के लिए दस्तावेज शब्द का उपयोग कर रहा था।
सुबूत के आधार पर आप के दो पार्षद गिरफ्तार
फारेंसिक वायस स्पेक्ट्रोग्राफी परीक्षण से तैयार सुबूत के आधार पर आम आदमी पार्टी के दो पार्षद विपुल सुहागिया तथा जितेंद्र काछडिया पर मामला दर्ज कर विपुल सुहागिया को गिरफ्तार कर लिया गया। एसीबी के पुलिस उपाधीक्षक जीवी पढेरिया ने बताया कि फरार पार्षद कछाड़िया की तलाश जारी है।