Coronavirus: गुजरात में कोरोना के 21225 नए मामले, इन शहरों में जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू

Coronavirus मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में आयोजित कोर कमेटी की बैठक में अहमदाबाद सूरत राजकोट वडोदरा जामनगर भावनगर जूनागढ़ व गांधीनगर समेत 29 शहरों में रात्रि 10 से सुबह छह बजे तक का कर्फ्यू 29 जनवरी तक बढ़ा दिया है।