सीएम व ग्रह राज्यमंत्री की निगरानी में 17 जेलों पर छापा; 1700 वाहन, सैकडों अधिकारी व जवान छापे में जुटे
साबरमती जेल में उत्तर प्रदेश का माफिया डॉन अतीक अहमद बंद है। उसके परिवार के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस बडी कार्रवाई कर रही है। बडी जेलों में बंद कुख्यात कैदियों को जेलों में मोबाइल ड्रग्स कॉलगर्ल जैसी सुविधाएं मिलने के आरोपों के चलते ग्रह मंत्रालय सतर्क हो गया।