Move to Jagran APP

Pele Passes Away: ये बेमिसाल रिकॉर्ड्स, खिताब और उपलब्धियां, कहती है, 'पेले जैसा कोई फुटबॅालर नहीं'

Pele Death ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। पेले के निधन की आधिकारिक जानकारी उनके परिवार वालों ने दी। पेले को फुटबॉल का राजा माना जाता है। पेले ने ब्राजील को तीन बार विश्‍व कप खिताब दिलाया।

By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarPublished: Fri, 30 Dec 2022 02:20 AM (IST)Updated: Fri, 30 Dec 2022 05:52 AM (IST)
Pele Passes Away: ये बेमिसाल रिकॉर्ड्स, खिताब और उपलब्धियां, कहती है, 'पेले जैसा कोई फुटबॅालर नहीं'
एडसन अरांतेस डो नासिमेंटो 'पेले' का निधन हो गया।

नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। एडसन अरांतेस डो नासिमेंटो को फुटबॉल की दुनिया में पेले के नाम से जाना जाता है। पेले दुनिया के सर्वकालिक सर्वश्रेष्‍ठ फुटबॉलर्स में से एक हैं। उन्‍होंने करीब तीन दशक तक फुटबॉल की दुनिया पर राज किया। कई लोग पेले को इतिहास का सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी मानते हैं और उन्‍हें डिएगो मेराडोना या लियोनेल मेस्‍सी से आगे रखते हैं। पेले को 'ओ री' के नाम से भी जाना जाता था। उन्‍होंने ब्राजील में सांतोस क्‍लब के लिए बहुत लंबे समय तक खेला। 1974 में वो अमेरिकी क्‍लब न्‍यूयॉर्क कोसमोस से जुड़े, जहां 1977 में संन्‍यास लिया।

loksabha election banner

इसमें कोई शक नहीं कि पेले का सांतोस और न्‍यूयॉर्क कोसमोस व ब्राजील राष्‍ट्रीय टीम के साथ लंबा और सफल करियर रहा। चलिए नजर डालते हैं कि पेले ने अपने करियर के दौरान कितने खिताब जीते।

  • ब्राजील के साथ तीन विश्‍व कप जीते। (1958, 1962 और 1970)
  • सांतोस के साथ 10 बार कंपेनातो पॉलिस्‍ता विजेता बने। (1958, 1960, 1961, 1962, 1962, 1964, 1965, 1965, 1967, 1968, 1969 और 1973)
  • सांतोस के साथ छह बार ब्राजीलिरो सीरी ए चैंपियन बने। (1961, 1962, 1964, 1964, 1964, 1965 और 1968)।
  • सांतोस के साथ चार बार टोर्नियो रियो साओ विजेता बने। 1959, 1963, 1964 और 1966)।
  • सांतोस के साथ दो बार कोपा लिबर्टाडोर्स विजेता बने। (1962 और 1963)
  • सांतोस के साथ दो बार इंटरकॉन्टिनेंटल कप विजेता बने। (1962 और 1963)
  • एक बार इंटरकॉन्टिनेंटल सुपर कप विजेता बने। (1968)
  • न्‍यूयॉर्क कोसमोस के साथ एक बार एनएएसएल सॉकर बॉल विजेता बने। (1977)

पता हो कि जब पेले खेलते थे, तब बैलन डी ओर अवॉर्ड नहीं दिया जाता था। हालांकि, 2013 में फीफा ने महान फुटबॉलर को इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड से सम्‍मानित किया। उन्‍हें यह सम्‍मान इसलिए भी दिया गया क्‍योंकि वो एकमात्र खिलाड़ी थे, जिन्‍होंने तीन विश्‍व कप जीते हैं। मगर इसे हासिल करने के लिए उन्‍हें व्‍यक्तिगत रूप से अलग रहना पड़ा। चलिए गौर करते हैं कि पेले को कौन से अवॉर्ड्स मिले।

  • सांतोस के साथ कैंपेनातो पॉलिस्‍ता शीर्ष स्‍कोरर रहे। (1957, 1958, 199,1960, 1961,1962,1963, 1964,1965, 1969, 1973)
  • 1958 में ब्राजील के साथ पेले को फीफा विश्‍व कप सर्वश्रेष्‍ठ युवा खिलाड़ी के अवॉर्ड से सम्‍मानित किया गया।
  • फीफा वर्ल्‍ड की ऑल स्‍टार टीम का हिस्‍सा रहे (1958 और 1970)।
  • कोपा अमेरिका 1959 में शीर्ष स्‍कोरर और सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी रहे।
  • 1962 और 1963 में इंटरकॉन्टिनेंटल कप के शीर्ष स्‍कोरर रहे।
  • 1965 में कोपा लिबर्टाडोर्स के शीर्ष स्‍कोरर रहे।
  • 1973 में दक्षिण अमेरिका के साल के सर्वश्रेष्‍ठ फुटबॉल रहे।
  • 1976 में एनएएसएल के सबसे मूल्‍यवान खिलाड़ी रहे।
  • 1975, 1976 और 1977 में एनएएसएल ऑल स्‍टार टीम के सदस्‍य रहे।
  • 1994 से फीफा वर्ल्‍ड कप ऑल टाइम टीम के सदस्‍य रहे।
  • 1997 में मार्का लेयेंडा प्राप्‍त किया।
  • 20वीं शताब्‍दी की विश्‍व टीम के सदस्‍य रहे।
  • आईएफएफएचएस के मुताबिक 20वीं शताब्‍दी के सर्वश्रेष्‍ठ फुटबॉलर।
  • आईएफएफएचएस के मुताबिक 20वीं शताब्‍दी के सर्वश्रेष्‍ठ दक्षिण अमेरिकी खिलाड़ी।
  • 20वीं शताब्‍दी के फीफा खिलाड़ी।
  • कोपा अमेरिका ऐतिहासिक चयन।
  • अंतरराष्‍ट्रीय फुटबॉल हॉल ऑफ फेम।
  • 2013 में बैलन डी ओर से सम्‍मानित।

यह भी पढ़ें: Pele Passes Away: नहीं रहे फुटबाल के 'द किंग' पेले, 82 साल की उम्र में ली अंतिम सांस; कैंसर का चल रहा था इलाज


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.