Move to Jagran APP

माने का बैलन डि ओर मतदान सूची में चौथे स्थान पर आना शर्मनाक : मेसी

लियोन मेसी ने कहा है कि बैलन डि ओर मतदान सूची में लिवरपूल के फॉरवर्ड सादियो माने का चौथे स्थान पर आना वाकई बहुत शर्मनाक है।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Fri, 06 Dec 2019 08:17 PM (IST)Updated: Fri, 06 Dec 2019 08:17 PM (IST)
माने का बैलन डि ओर मतदान सूची में चौथे स्थान पर आना शर्मनाक : मेसी
माने का बैलन डि ओर मतदान सूची में चौथे स्थान पर आना शर्मनाक : मेसी

मैड्रिड, आइएएनएस। अर्जेटीना और बार्सिलोना के सुपरस्टार स्ट्राइकर लियोन मेसी ने कहा है कि बैलन डि ओर मतदान सूची में लिवरपूल के फॉरवर्ड सादियो माने का चौथे स्थान पर आना वाकई बहुत शर्मनाक है। इस सप्ताह की शुरुआत में मेसी ने दुनिया के श्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए दिए जाने वाले बैलन डि ओर पुरस्कार को रिकॉर्ड छठी बार अपने नाम किया। माने को मेसी, वर्जिल वान डिज्क और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद चौथा स्थान मिला। मेसी ने कहा, 'यह शर्मनाक है कि माने चौथे स्थान पर आए। मैं समझता हूं कि इस साल इस खिताब की दौड़ में कई महान खिलाड़ी शामिल थे। पर मेरी नजर में माने साल के श्रेष्ठ खिलाड़ी हैं क्योकि मैं उन्हें पसंद करता हूं।' 

loksabha election banner

एवर्टन ने मैनेजर मार्को सिल्वा को बर्खास्त किया

इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के क्लब एवर्टन ने अपने मैनेजर मार्को सिल्वा को बर्खास्त कर दिया। उनके स्थान पर डंकन फर्गुसन को फिलहाल टीम का चार्ज दिया गया है। एवर्टन को अपने पिछले ईपीएल मैच में लिवरपूल के हाथों शर्मनाक हार मिली थी। इसी को देखते हुए क्लब प्रशासन ने सिल्वा को कार्यमुक्त किया। अब क्लब ने सत्र के बाकी बचे मैचों के लिए नए मैनेजर की तलाश शुरू कर दी है और मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व कोच डेविड मोएस का नाम संभावित कोचों में सबसे आगे है। अगर मोएस मैनेजर बनते हैं तो टीम काहिल उनके सहायक हो सकते हैं।

पेले की आखिरी ब्राजीली जर्सी इटली में बिकी

ब्राजीली फुटबॉल दिग्गज पेले ने अपने अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान जो जर्सी पहनी थी उसे इटली में एक नीलामी में 33,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 24 लाख रुपये) में बेचा गया। तीन बार के विश्व कप विजेता पेले ने यह जर्सी युगोस्लाविया के खिलाफ जुलाई 1971 में रियो डि जेनेरियो केमाराकाना स्टेडियम में खेले गए मैत्री मैच के दौरान पहनी थी। यह पेले का ब्राजील की तरफ से आखिरी मैच था। पेले अभी 79 साल के हैं और उन्हें सर्वकालिक महान फुटबॉलरों में गिना जाता है। उन्होंने ब्राजील की तरफ से 92 मैचों में 77 गोल किए। इसी नीलामी में अर्जेटीना के दिग्गज डिएगो मैराडोना की 1989-90 सत्र में नापोली की तरफ से खेलते हुए पहनी गई जर्सी 8318 अमेरिकी डॉलर (लगभग छह लाख रुपये) में बिकी। अमेरिका के बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जोर्डन ने बेसबॉल में भी हाथ आजमाए थे। इस दौरान उन्होंने जिस बल्ले का उपयोग किया, वह 471 अमेरिकी डॉलर (लगभग 34 हजार रुपये) में बिका।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.