Move to Jagran APP

बैलन डि ओर खिताब के लिए लियोन मेसी प्रबल दावेदार, टूट जाएगा रोनाल्डो का रिकॉर्ड

Ballon dor Award 2019 लियोन मेसी छठी बार बैलन डि ओर अवार्ड अपने नाम करने वाले हैं जिसका ऐलान सोमवार को हो जाएगा।

By Vikash GaurEdited By: Published: Mon, 02 Dec 2019 12:51 PM (IST)Updated: Mon, 02 Dec 2019 12:51 PM (IST)
बैलन डि ओर खिताब के लिए लियोन मेसी प्रबल दावेदार, टूट जाएगा रोनाल्डो का रिकॉर्ड
बैलन डि ओर खिताब के लिए लियोन मेसी प्रबल दावेदार, टूट जाएगा रोनाल्डो का रिकॉर्ड

पेरिस, एएफपी। Ballon d'or Award 2019: प्रतिष्ठित बैलन डि ओर 2019 पुरस्कार के लिए पुरुष वर्ग में अर्जेंटीना के दिग्गज स्ट्राइकर लियोन मेसी और महिला वर्ग में अमेरिका की विश्व कप विजेता टीम की सुपरस्टार मेगान रेपिनो प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। पेरिस में सोमवार को होने वाले इस भव्य समारोह में फुटबॉल जगत की नामी हस्तियां शिरकत करेंगीं।

loksabha election banner

पांच बार के विजेता लियोन मेसी बैलन डि ओर पुरस्कार को पाने की दौड़ में सबसे आगे हैं, जिन्हें लिवरपूल के विर्गिल वान डिज्क और जुवेंटस के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के ऊपर तरजीह मिलने की पूरी संभावना है। फ्रांस फुटबॉल मैग्जीन द्वारा दिए जाने वाले बैलन डि ओर पुरस्कारों के लिए पिछले महीने 30 खिलाडि़यों को नामित किया गया था जिनमें से दुनिया के 180 पत्रकारों के वोट के आधार पर सर्वश्रेष्ठ का चयन किया जाएगा।

लगातार चार साल मेसी ने जीता था ये अवार्ड

स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी लियोन मेसी ने पिछले ला लीगा सत्र में 36 गोल किए थे और अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, अर्जेंटीना के साथ मेसी का कोपा अमेरिका में प्रदर्शन उस स्तर का नहीं रखा था, लेकिन फिर भी वह छठी बार इस पुरस्कार को हासिल करने की दौड़ में सबसे आगे हैं। लियोन मेसी ने इससे पहले साल 2009, 2010, 2011, 2012 और 2015 में ये अवार्ड अपने नाम किया था।

हाल ही में स्पेनिश मीडिया में खबर आई थी कि मेसी का बैलन डि ओर जीतना तय हो गया है और इसके बारे में उन्हें सूचित भी कर दिया गया है। पिछली बार लुका मॉड्रिक ने मेसी और रोनाल्डो की परंपरा को तोड़ते हुए यह सम्मान हासिल किया था। उधर, महिला वर्ग में रेपिनो का दावा मजबूत है और उन्हें चार्लेट थिएटर में होने वाले इस पुरस्कार समारोह में मजबूत दावेदार माना जा रहा है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी इस अवार्ड को पांच बार अपने नाम कर चुके हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.