फीफा विश्व कप क्वालीफायर्स: 15 मिनट ही खेले मेसी, अर्जेंटीना ने उरुग्वे को 1-0 से हराया

अर्जेंटीना के सुपरस्टार मेसी दूसरे हाफ के मध्य में जियोवानी लो सेल्सो की जगह मैदान में उतरे और सिर्फ 15 मिनट खेले। लेकिन इस दौरान वह लय में नहीं दिखे। इस जीत के साथ ही अर्जेंटीना लगातार 26 मैच जीत चुका है।