नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Cristiano Ronaldo Scores First Half Hat trick। क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सऊदी प्रो लीग में डैमेक एफसी के खिलाफ तीन मैचों में अपनी दूसरी हैट्रिक बनाई है और एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया। अपने नए क्लब अल नासर के लिए खेलते हुए इस हैट्रिक को जमाने में पुर्तगाल के सुपरस्टार ने सिर्फ 27 मिनट के समय में पहले हाफ में हैट्रिक जमाते हुए अपनी टीम की जीत पक्की कर दी।
Cristiano Ronaldo ने पहले हाफ में जमाई हैट्रिक
दरअसल, साऊदी प्रो लीग में अल नस्सर के लिए क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने नए क्लब के लिए स्कोर बनाने में पीछे नहीं रहे। पुर्तगाली इंटरनेशनल सीजन के शीर्ष गोल-स्कोररों में शामिल होने के लिए रोनाल्डो ने सिर्फ 4 प्रदर्शन के बाद 8 गोल किए हैं। इसके अलावा, 38 वर्षीय ने एक असामान्य लीग रिकॉर्ड पर कब्जा कर लिया।
बता दें कि साऊदी प्रो लीग में खेल रही रोनाल्डो की टीम को साल 2019 से ही अपने पहले खिताब का इंतजार है। ऐसे में टेबल में सातवें नंबर पर मौजूद Damac के खिलाफ उनकी जीत कमाल की रही। रोनाल्डो में इस मैच में 3 गोल दागकर अपनी जो हैट्रिक पूरी की, उतनी ही अंक से अल नासर ने जीत दर्ज की।
रोनाल्डो ने तीनों गोल बेशक पहले 45 मिनट के खेल में दागे, लेकिन उन्होंन इसके लिए रियल टाइम 27 मिनट से भी कम का लिया। ऐसा इसलिए क्योंकि, उन्होंने अपना पहला गोल मैच के 18वें मिनट में दागा था। पहले गोक के 5 मिनट के बाद ही रोनाल्डो ने दूसरा गोल भी किया। इसके बाद पहला हाफ खत्म होने से ठीक पहले उन्होंने मैच में अपना तीसरा गोल दागकर हैट्रिक पूरी की। यह उनके करियर की 62वीं हैट्रिक रही।
रोनाल्डो अब तक दाग चुके हं 827 गोल
अल नासर के लिए रोनाल्डो पिछले 5 मुकाबलों में 10 गोल दाग चुके हैं, जिसमें से 8 गोल उन्होंने खुद के बूते किए हैं। वहीं, सिर्फ 2 गोल में बाकी टीम के साथी खिलाड़ी का योगदान रहा। इसके साथ ही रोनाल्डो के करियर में दागे गोलों की संख्या कुल 827 हो चुकी है।
RONALDO ARE YOU MAD WHAT A GOAL WITH HIS WEAK FOOT 😭
— Janty (@CFC_Janty) February 25, 2023