Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fact Check: 'हर—हर शंभू' गाने पर बच्चो को डांस सिखाने का Viral Video रायचूर का नहीं

    By Jagran NewsEdited By: Monika Minal
    Updated: Wed, 16 Nov 2022 03:54 PM (IST)

    दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज ने पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो कर्नाटक के उडुपी जिले के एक निजी स्कूल का है रायचूर के सरकारी स्क ...और पढ़ें

    Hero Image
    'हर—हर शंभू' गाने पर बच्चो को डांस सिखाने का यह वीडियो रायचूर के सरकारी स्कूल का नहीं है

    नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक स्कूल में बच्चों को डांस सिखाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें टीचर 'हर—हर शंभू' गाने पर बच्चों को डांस सिखा रही हैं। इसे शेयर कर कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि कर्नाटक के रायचूर के सरकारी स्कूल में टीचर बच्चों को 'हर—हर शंभू' गाने पर डांस सिखा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट 'विश्वास न्यूज' ने पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो कर्नाटक के उडुपी जिले के एक निजी स्कूल का है, रायचूर के सरकारी स्कूल का नही। इसमें दिख रही टीचर का नाम वंदना है, जो बच्चों को अनोखे तरीके से पढ़ाती हैं।

    वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए 'विश्वास न्यूज' ने सबसे पहले कुछ कीवर्ड से इस बारे में गूगल पर ओपन सर्च किया। इसमें स्कून्यूज वेबसाइट पर एक खबर मिली। 20 जुलाई 2020 को छपी इस खबर में लिखा है कि मंगलुरु के जेसीज इंग्लिश मीडियम स्कूल की टीचर वंदना राय का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह प्राथमिक क्लास के छात्रों को डांस के जरिए पढ़ा रही हैं। वायरल वीडियो में वंदना ग्रेड-1 कन्नड़ टेक्स्टबुक के गाने 'चंडीरनेटेक ओडुवनम्मा' पर डांस करती नजर आ रही हैं। स्कूल खत्म होने से पहले वह छोटे बच्चों को क्लासिकल डांस के टिप्स देने की कोशिश कर रही हैं। वंदना कन्नड़ चैनलों पर कई रियलिटी शो जीत चुकी हैं। वह करकला में दो डांस स्कूल चलाने के साथ-साथ चेतना स्पेशल स्कूल के छात्रों को भी ट्रेनिंग देती हैं। खबर में दी गई फोटो व अपलोड वीडियो में दिख रही टीचर और वायरल टीचर देखने में एक जैसी लग रही हैं।

    22 जुलाई 2020 को टाइम्स ऑफ इंडिया में भी टीचर वंदना राय के बारे में खबर छपी है। इसके अनुसार, ऑनलाइन क्लासेज के इस दौर में पढ़ाने के तरीके को लेकर कर्नाटक प्री-स्कूल की टीचर का वीडियो वायरल हो गया है। जेसीज इंग्लिश मीडियम स्कूल, करकला की टीचर वंदना राय ने एलकेजी, यूकेजी और कक्षा एक के छात्रों के लिए लर्निंग वीडियो जारी किया है। क्लास—1 की कन्नड़ पाठ्यपुस्तक के गीत 'चंडीरानेटेक ओडुवनम्मा' पर वह डांस करती हुए देखी जा सकती है। लॉकडाउन के दौरान वह छोटे बच्चों को डांस के अनोखे तरीके से बेसिक बातें सिखाने की कोशिश कर रही हैं।

    यूट्यूब चैनल Vandana Rai Karkala पर हमें वायरल वीडियो भी मिल गया। इसे 23 सितंबर 2022 को अपलोड किया गया है। इस पर टीचर वंदना के अन्य वीडियो को भी देखा जा सकता है, जिसमें वह बच्चों को अनोखे तरीके से पढ़ाते हुए देखी जा सकती हैं।

    इस बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने वंदना राय से फेसबुक मैसेंजर के जरिए संपर्क कर उनको वायरल वीडियो का लिंक भेजा। उनका कहना है, 'वह जेसीज स्कूल, करकला में पढ़ाती हैं, जो उडुपी जिले में पड़ता है, रायचूर में नहीं। जेसीज एक निजी स्कूल है। इसके अलावा वह कुछ वक्त निकालकर चेतना स्पेशल स्कूल के बच्चों को भी पढ़ाती हैं। वायरल वीडियो चेतना स्पेशल स्कूल का है। यह भी एक निजी स्कूल है, सरकारी नहीं।'

    पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।