Fact Check: बिजली के खंभे को नुकसान पहुंचाते युवक का वीडियो पाकिस्तान का है, भारत का नहीं
वायरल वीडियो में कुर्ता-पैजामा पहने एक युवक बिजली के खंभे को नुकसान पहुंचाते दिख रहा है। वीडियो को देखने से ऐसा लग रहा है जैसे वह खंभे को गिराने की कोशिश कर रहा है। इस वीडियो को कुछ यूजर्स सांप्रदायिक रंग देकर शेयर कर रहे हैं। बिजली के खंभे को नुकसान पहुंचाने वाला यह वीडियो पाकिस्तान के कराची का है भारत का नहीं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कुर्ता-पैजामा पहने एक युवक बिजली के खंभे को नुकसान पहुंचाते दिख रहा है। वीडियो को देखने से ऐसा लग रहा है, जैसे वह खंभे को गिराने की कोशिश कर रहा है। इस वीडियो को कुछ यूजर्स सांप्रदायिक रंग देकर शेयर कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि बिजली के खंभे को नुकसान पहुंचाने वाला यह वीडियो पाकिस्तान के कराची का है, भारत का नहीं। यह करीब एक साल से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
वायरल दावे की जांच के लिए हमने एक्स यूजर 'एक भारतीय हिन्दू' की पोस्ट को स्कैन किया। कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को पाकिस्तान का बताया है।
गूगल के इनविड टूल से वीडियो के कीफ्रेम निकालकर गूगल लेंस से सर्च करने पर हमें 28 जून 2023 को Awan Jhanzeb यूट्यूब चैनल पर यह मिला। इसको पाकिस्तान के कराची का बताया गया है। इसमें जानकारी दी गई है कि यह मंजूर कॉलोनी, अवामी चौक, मारवत पार्क का है।
फेसबुक पेज Nation Of Pakistan News पर भी इस वीडियो को 4 जुलाई 2023 को अपलोड किया गया है। इसमें भी इसे मंजूर कॉलोनी, अवामी चौक, मारवत पार्क का बताया गया। गूगल मैप पर मारवत पार्क को सर्च किया तो यह पाकिस्तान के कराची में मिला।
इससे पहले जब यह वीडियो वायरल हुआ था, तब विश्वास न्यूज ने पाकिस्तान के पत्रकार बब्बर जालंधरी से बात की थी। उन्होंने इसके कराची का होने की पुष्टि की थी।
पूरी पड़ताल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।