Fact Check: यह कश्मीर के चिनाब नदी पर नवनिर्मित रेलवे ब्रिज नहीं, चीन में बनी रेलवे पुल है

दैनिक जागरण की फैक्‍ट चेकिंग टीम विश्‍वास न्‍यूज ने इस दावे की पड़ताल की। वायरल दावा बेबुनियाद और झूठा साबित हुआ। विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल वीडियो की जांच के लिए सबसे पहले इसके कई कीफ्रेम्‍स निकाले। फिर इन्‍हें गूगल लेंस टूल की मदद से सर्च किया।