Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Fact Check Story: एडिटेड है महात्मा गांधी की डॉ. अंबेडकर के पैर छूने वाली फोटो

महात्मा गांधी की तस्वीर को अलग से गूगल लेंस पर क्रॉप कर सर्च करने पर विश्वास न्यूज को यह तस्वीर वीब्ली डॉट कॉम पर मिली। यहाँ डॉ. अंबेडकर और उनकी पत्नी नहीं थे। गांधी जी इस तस्वीर में धरती का स्पर्श करते दिख रहे थे।पड़ताल में पाया कि अंबेडकर के पैर छूते महात्मा गांधी की यह तस्वीर एडिटेड है। दो अलग अलग तस्वीरों को मिलाकर इसे बनाया गया है।

By Jagran News Edited By: Gaurav Tiwari Updated: Wed, 04 Sep 2024 03:57 PM (IST)
Hero Image
एडिटेड है महात्मा गांधी की डॉ. अंबेडकर के पैर छूने वाली फोटो

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर में महात्मा गांधी को डॉ. बी आर अंबेडकर के पैर छूते देखा जा सकता है। तस्वीर को असली समझ कई लोग शेयर कर रहे हैं। विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल फोटो एडिटेड है। असली तस्वीर में डॉ. अंबेडकर और उनकी पत्नी को बैठे हुए देख सकते हैं। इस तस्वीर में महात्मा गांधी की तस्वीर को एडिट कर चिपकाया गया है।

वायरल फोटो की जांच करने के लिए विश्वास न्यूज़ ने इसे गूगल रिवर्स इमेज से सर्च किया। विश्वास न्यूज को वायरल तस्वीर डॉ भीम राव अंबेडकर डॉट को डॉट इन नाम की वेबसाइट पर एक गैलरी में अपलोड मिली। यहाँ मौजूद तस्वीर में डॉ. अंबेडकर और उनकी पत्नी को देखा जा सकता है मगर इसमें महात्मा गांधी नहीं हैं।

महात्मा गांधी की तस्वीर को अलग से गूगल लेंस पर क्रॉप कर सर्च करने पर विश्वास न्यूज को यह तस्वीर वीब्ली डॉट कॉम पर मिली। यहाँ डॉ. अंबेडकर और उनकी पत्नी नहीं थे। गांधी जी इस तस्वीर में धरती का स्पर्श करते दिख रहे थे।

विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि अंबेडकर के पैर छूते महात्मा गांधी की यह तस्वीर एडिटेड है। दो अलग अलग तस्वीरों को मिलाकर इसे बनाया गया है। असली तस्वीर में गांधी जी धरती का स्पर्श कर रहे थे।

इस पूरी फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहाँ पढ़ा जा सकता है।

https://www.vishvasnews.com/viral/fact-check-this-photo-of-mahatma-gandhi-touching-dr-ambedkars-feet-is-edited/