Fact Check Story: सरकार नहीं दे रही है गर्भवती महिलाओं को 36 हजार रुपये महीना, यह दावा फर्जी है
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री प्रसूति योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को 36000 रुपये महीना दिया जाएगा। हमारी पड़ताल में ये दावा फर्जी साबित हुआ है। केंद्र सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजना में उन्हें 5000 रुपए की राशि 2 किश्तों में दी जाती है।
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया पर एक वायरल पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री प्रसूति योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को 36000 रुपये महीना दिया जाएगा। विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा गलत है। केंद्र सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजना में उन्हें 5000 रुपए की राशि 2 किश्तों में दी जाती है। 36000 रुपए महीना देने वाला दावा गलत है।
क्या हो रहा है वायरल?
इंस्टाग्राम यूजर ‘government.jobs.india’ ने 6 मार्च 2024 को वायरल पोस्ट को शेयर किया।
पड़ताल
गूगल पर सर्च करने पर हमने पाया कि सरकार की ऐसी कोई स्कीम नहीं है जिसके अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को 36000 रूपए महीना दिया जा रहा हो। ढूंढ़ने पर हमें सरकार की प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के बारे में पता चला जिसके अंदर गर्भवती महिलाओं को 2 किश्तों में 5000 रूपए दिए जा रहे हैं।
दैनिक जागरण की वेबसाइट पर इस योजना को लेकर 22 जनवरी को एक खबर मिली, जिसके अनुसार "प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में अब लाभार्थियों को तीन किस्तों में नहीं बल्कि दो किस्त में पांच हजार रुपये दिए जाएंगे। दूसरी बार भी यदि बेटी हुई तो एक हजार अतिरिक्त मिलेगा।"
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) की वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के अनुसार "यह लाभ एक महिला को पहले दो जीवित बच्चों के लिए उपलब्ध है, बशर्ते कि दूसरा बच्चा लड़की हो। पहले बच्चे के मामले में ₹5000 की राशि दो किस्तों में और दूसरे बच्चे के लिए ₹6000 का लाभ प्रदान किया जाएगा, बशर्ते कि दूसरी संतान लड़की हो। हालांकि, दूसरे बच्चे के लिए लाभ प्राप्त करने के लिए गर्भावस्था के दौरान पंजीकरण अनिवार्य होगा। इससे जन्म के समय लिंगानुपात में सुधार और कन्या भ्रूण हत्या को रोकने में मदद मिलेगी।"
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा गलत है। केंद्र सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजना में उन्हें 5000 रुपए की राशि 2 किश्तों में दी जाती है। 36000 रुपए महीना देने वाला दावा गलत है।
इस पूरी पड़ताल को विश्वास न्यूज़ की वेबसाइट पर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।