नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें शाहरुख़ खान के एक हमशक्‍ल को शादी समारोह में उनके गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है। अब कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इसे शाहरुख़ खान का असली वीडियो बताते हुए शेयर कर रहे हैं।

दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की जांच की। यह फर्जी साबित हुई। वीडियो में डांस करते दिख रहा ये शख्स अभिनेता शाहरुख खान नहीं, बल्कि उनके हमशक्ल इब्राहिम कादरी हैं। वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए सबसे पहले इनविड टूल का इस्तेमाल किया। इस टूल के माध्‍यम से वायरल वीडियो के कई ग्रैब्स निकाले गए। इसके बाद इन्‍हें गूगल रिवर्स इमेज और गूगल लेंस की मदद से सर्च किया गया। वायरल वीडियो हमें इब्राहिम क़ादरी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 12 जुलाई 2022 को अपलोड मिला। वीडियो में डांस करते शख्स को इब्राहिम क़ादरी बताया गया है।

जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने इब्राहिम क़ादरी के बारे में गूगल पर सर्च किया। इब्राहिम जूनागढ़, गुजरात के निवासी हैं। इब्राहिम क़ादरी शाहरुख़ खान के अभिनय अंदाज के साथ-साथ उनके पहनावे और हेयरस्टाइल की नकल करते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो साझा करते हैं।

पूरी पड़ताल को यहां पढ़ें।

Edited By: Babli Kumari