Fact Check: 2017 की फोर्ब्स सूची को एक बार फिर से किया जा रहा भ्रामक दावे से वायरल
वायरल पोस्ट को हालिया मामला समझते हुए अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर फैलाया जा रहा है। विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल की जा रही यह लिस्ट 2017 में जारी की गई थी जिसमें भारत के एशियाई देशों में सबसे भ्रष्ट होने का दावा किया गया था। पुरानी लिस्ट को सरकार पर निशाना साधते हुए नए तरीके से भ्रामक दावे के साथ शेयर जा रहा है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक अखबार की कटिंग वायरल हो रही है। वायरल हो रही कटिंग को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि फोर्ब्स ने हाल ही में एशिया के सबसे भ्रष्ट देशों की सूची जारी की है और उसमें सबसे पहले नंबर पर भारत का नाम है।
वायरल पोस्ट को हालिया मामला समझते हुए अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर फैलाया जा रहा है। विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल की जा रही यह लिस्ट 2017 में जारी की गई थी, जिसमें भारत के एशियाई देशों में सबसे भ्रष्ट होने का दावा किया गया था। पुरानी लिस्ट को सरकार पर निशाना साधते हुए नए तरीके से भ्रामक दावे के साथ शेयर जा रहा है।
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हम फोर्ब्स की वेबसाइट पर पहुंचे। सर्च किये जाने पर हमें 13 मार्च 2017 का एक आर्टिकल मिला, जिसका शीर्षक था- ‘एशिया के पांच सबसे भ्रष्ट देश’। इस आर्टिकल में हमें सबसे पहले नंबर पर भारत का नाम नजर आया। फोर्ब्स के एक्स हैंडल पर हमें 19 नवंबर 2017 को इससे जुड़ी पोस्ट मिली। यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, एशियाई देशों में सबसे भ्रष्ट देश भारत को बताया गया है।
पूरा फैक्ट चेक आर्टिक्ल यहां पढ़ें।