नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम को लेकर पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें ट्रेन के गेट पर डॉ. कलाम खड़े दिख रहे हैं। तस्वीर को पोस्ट कर कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि राष्ट्रपति रहते हुए डॉ. कलाम ने एक आम आदमी की तरह सामान्य ट्रेन में सफर किया था।

दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग विंग 'विश्वास न्यूज' ने पड़ताल में पाया कि डॉ. कलाम की ट्रेन के गेट पर खड़े हुए यह तस्वीर उनके राष्ट्रपति कार्यकाल के बाद की है। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।

वायरल फोटो की पड़ताल के लिए 'विश्वास न्यूज' ने सबसे पहले गूगल रिवर्स इमेज से सर्च किया। 15 अक्टूबर 2018 को द न्यू इंडियन एक्सप्रेस में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर फोटो गैलरी छपी है। इसमें इस वायरल तस्वीर का प्रयोग किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है कि 2010 में पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम ट्रेन से राउरकेला पहुंचे।

डॉ. अब्दुल कलाम के पूर्व सलाहकार सृजन पाल सिंह के फेसबुक पेज पर भी यह तस्वीर अपलोड की गई है। 21 फरवरी 2019 को इसको अपलोड किया गया है। इसमें लिखा है कि यह उस समय की तस्वीर है, जब वे खराब मौसम की वजह से फ्लाइट कैंसल होने पर ट्रेन से भुवनेश्वर से राउरकेला जा रहे थे।

27 जुलाई 2016 को टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट में भी इसका जिक्र है। इसके अनुसार, जनवरी 2010 में खराब मौसम ने कलाम की यात्रा में बाधा डाली थी। उन्हें ओडिशा के राउरकेला में एनआईटी जाना था। इस पर कलाम ने सुरक्षा व्यवस्था को नजरअंदाज करते हुए ट्रेन से जाने का फैसला किया।

प्रेसिडेंट्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट के अनुसार, 25 जुलाई 2002 से 25 जुलाई 2007 तक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रपति पद पर रहे थे। इस बारे में डॉ. कलाम के सलाहकार रहे सृजन पाल सिंह का कहना है, 'यह तस्वीर डॉ. कलाम के राष्ट्रपति कार्यकाल की नहीं है।'

पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Edited By: Shashank Mishra