Fact Check: बांग्लादेशी सेना की कार्रवाई को भारत की घटना बताकर भारतीय सेना के नाम पर भ्रामक दावे से किया जा रहा शेयर
वायरल वीडियो में नजर आ रहा विजुअल सेना के जवानों की वर्दी भारतीय सेना के यूनिफॉर्म से नहीं मिलती है जो इस वीडियो के अन्य देश से संबंधित होने के बारे में जानकारी देता है। वीडियो के ऑरिजिनल सोर्स को ढूंढने के लिए की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया और सर्च में हमें यह वीडियो बांग्लादेशी न्यूज पोर्टल ढाका पोस्ट के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड किया हुआ मिला।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह भारत की घटना है, जहां कुछ उपद्रवियों का सामना भारतीय सेना के जवानों से हुआ और सेना के जवानों को देखते हुए उन्होंने तुरंत ही घुटने टेक दिए और फिर सेना के जवानों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि वायरल हो रहा दावा गलत है। वायरल हो रहा वीडियो भारत की किसी घटना से संबंधित नहीं है, बल्कि बांग्लादेश की घटना का है, जिसे भारत के नाम पर भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है।
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
पड़ताल
वायरल वीडियो में नजर आ रहा विजुअल, सड़कों पर चलने वाली टैक्सी और सेना के जवानों की वर्दी भारतीय सेना के यूनिफॉर्म से नहीं मिलती है, जो इस वीडियो के अन्य देश से संबंधित होने के बारे में जानकारी देता है।
वीडियो के ऑरिजिनल सोर्स को ढूंढने के लिए हमने वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया और सर्च में हमें यह वीडियो बांग्लादेशी न्यूज पोर्टल 'ढाका पोस्ट' के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड किया हुआ मिला।
https://www.youtube.com/watch?v=NrDDeHuLoWc
हमें इस घटना से संबंधित रिपोर्ट ढाका पोस्ट.कॉम की वेबसाइट पर भी लगी मिला, जिसे 17 अगस्त 2024 को प्रकाशित किया गया है।
https://www.dhakapost.com/country/299772
17 अगस्त 2024 को अपलोड किए गए वीडियो के मुताबिक, यह घटना बांग्लादेश के फरीदपुर की है, जहां दो पक्षों के बीच हुई झड़प के बाद सेना ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों का नाम तुतुल हुसैन और दुखु मिया है, जिन्हें गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने जेल भेज दिया।
हमें यह रिपोर्ट अन्य बांग्लादेशी न्यूज पोर्टल पर भी लगी मिली, जिसे 18 अगस्त को प्रकाशित किया गया है।
https://24hourskhobor.com/%E0%A6%A6%E0%A7%8B%E0%A6%95%E0%A6%BE%E0%A6%A8-%E0%A6%AD%E0%A6%BE%E0%A6%99%E0%A6%9B%E0%A6%BF%E0%A6%B2%E0%A7%87%E0%A6%A8-%E0%A6%A6%E0%A7%81%E0%A6%87-%E0%A6%AF%E0%A7%81%E0%A6%AC%E0%A6%A6%E0%A6%B2/
वायरल दावे की विस्तृत फैक्ट चेक रिपोर्ट को विश्वास न्यूज की वेबसाइट पर पढ़ा जा सकता है।