लेफ्टिनेंट कमांडर हरिंदर एस. सिक्का (रिटायर्ड)
हरिंदर एस. सिक्का भारतीय नौसेना के पूर्व लेफ्टिनेंट कमांडर हैं। वह ग्लोबल एंटी-काउंटरफिटिंग ग्रुप, पेरिस और 'इंदिरा सुपर अचीवर अवार्ड' द्वारा 'भारत में एंटी-काउंटरफिटिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा' से सम्मानित होने वाले दूसरे भारतीय हैं। वह पीरामल एंटरप्राइजेज में समूह निदेशक-सामरिक व्यवसाय भी हैं और दो दशकों से अधिक समय से समूह के साथ हैं।