Move to Jagran APP

Zee5 Original Abhay 2 के सारे एपिसोड 29 सितम्बर को एक साथ होंगे रिलीज़

Zee5 Original Abhay 2 लॉकडाउन में ढील और महाराष्ट्र सरकार द्वारा शूटिंग शुरू करने की अनुमति मिलने के बाद पुणे में इस वेब सीरीज के बचे हुए हिस्सों की शूटिंग पूरी की गई। शुरुआती तीन एपिसोड देख चुके दर्शक अब बाकी के एपिसोड देखकर कहानी का अंत जान सकेंगे।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Thu, 24 Sep 2020 04:34 PM (IST)Updated: Thu, 24 Sep 2020 04:34 PM (IST)
Zee5 Original Abhay 2 के सारे एपिसोड 29 सितम्बर को एक साथ होंगे रिलीज़
अभय 2 के पोस्टर पर कुणाल खेमू और आशा नेगी। (Photo- Kunal's Instagram)

नई दिल्ली, जेएनएन। कुणाल खेमू अभिनीत वेब सीरीज अभय के दूसरे सीजन अभय 2 के सारे एपिसोड 29 सितंबर को रिलीज होंगे। लॉकडाउन के कारण इस वेब सीरीज के कुछ हिस्सों की शूटिंग बाकी रह गई थी, इसलिए निर्माताओं ने पिछले महीने में अभय 2 के सिर्फ शुरुआती तीन एपिसोड रिलीज किए थे।

loksabha election banner

लॉकडाउन में ढील और महाराष्ट्र सरकार द्वारा शूटिंग शुरू करने की अनुमति मिलने के बाद पुणे में इस वेब सीरीज के बचे हुए हिस्सों की शूटिंग पूरी की गई। इस शो के शुरुआती तीन एपिसोड देख चुके दर्शक अब बाकी के एपिसोड देखकर कहानी का अंत जान सकेंगे। सारे एपिसोड तैयार होने के बाद इस शो का एक फाइनल ट्रेलर भी जारी किया गया। इस ट्रेलर में एसपी अभय प्रताप सिंह और पुराने अपराधियों के साथ नए एपिसोड के अपराधियों की भी झलक दिखी। ट्रेलर को ट्विटर पर साझा करते हुए कुणाल खेमू ने लिखा कि अभय 2 के सीजन का फाइनल ट्रेलर आ गया है।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

The final chapter and the final trailer of the season!! The Game reaches its conclusion on 29th September and it’s a conclusion that you don’t want to miss. @iamramkapoor @kenghosh19 @ashanegi @nidhisin @biditabag @chunkypanday @raghavjuyal @AsheemaVardaan @indraneilsengupta

A post shared by Kunal Kemmu (@khemster2) on

अभय 2 से अभिनेता चंकी पांडेय ने ओटीटी की राह पकड़ी। चंकी पिछले कुछ सालों से पर्दे पर कॉमिक अदाज़ में नज़र आते रहे हैं। उन्होंने हाउसफुल सीरीज़ में आख़िरी पास्ता का कॉमिक किरदार निभाकर ख़ूब तालियां बटोरीं, मगर बेगम जान से उनका नेगेटिव किरदार पहली बार दर्शकों के सामने आया, जिसे काफ़ी सराहा गया।

चंकी पांडेय ने अपने डिजिटल डेब्यू को लेकर एक स्टेटमेंट में कहा था- ''मेरे लिए यह किरदार काफ़ी एक्साइटिंग था। यह मेरा डिजिटल डेब्यू भी है और पहले ऐसा किरदार नहीं निभाया। मेरा किरदार दिखने में बिल्कुल साधारण है, लेकिन अपनी कैनिबल इंस्टिक्ट के लिए कुछ भी कर सकता है। वाकई, लुक्स धोखा दे सकते हैं। इस शो के ज़रिए क्रूर आपराधिक कहानियां देखने को मिलेंगी। इसे देखकर यकीनन आप सिहर उठेंगे।'' 

चंकी पांडेय ने अस्सी और नब्बे के दशक में कई फ़िल्मों में लीड और पैरेलल लीड रोल निभाये थे। उन्होंने गोविंदा के साथ आंखें जैसी सुपर हिट फ़िल्म में काम किया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.