Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lock UPP: कंगना रनोट के 'लॉक अप' में भिड़े कंटेस्टेंट्स, एक-दूसरे के बिस्तर पर फेंका पानी और फाड़े गद्दे

    By Anand KashyapEdited By:
    Updated: Thu, 03 Mar 2022 04:07 PM (IST)

    एमएक्स प्लेयर ने लॉक अप से जुड़ा एक वीडियो प्रोमो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में कंगना रनोट के सभी कैदी एक-दूसरे से भ ...और पढ़ें

    Hero Image
    बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट और लॉक अप, Instagram : mxplayer

    नई दिल्ली, जेएनएन। कंगना रनोट के लॉक अप हर दिन कंटेस्टेंट्स की बीच जमकर झगड़ा देखने को मिल रहा है। यह कंटेस्टेट्स एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी भी करते रहते हैं। अब कंटेस्टेंट्स ने एक-दूसरे के बिस्तर पर पानी फेंक दिया और गद्दे फाड़ दिए हैं। कंगना रनोट के लॉक अप में सभी कंटेस्टेट्स कैदियों वाली जिंदगी जी रहे हैं। उन्होंने जमीन पर या फिर साधारण बिस्तर पर सोना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमएक्स प्लेयर ने लॉक अप से जुड़ा एक वीडियो प्रोमो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में कंगना रनोट के सभी कैदी एक-दूसरे से भिड़ते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो प्रोमो में दिखाया गया है। मुनव्वर फारुकी अन्य घरवालों पर आरोप लगाते हैं कि यह सभी बहुत गंदा खेल रहे हैं। इसके बाद वीडियो में दिखाया गया है। मुनव्वर फारुकी और करणवीर वोहरा सभी घरवालों के बिस्तर पर पानी गिरा रहे हैं।

    इतना ही नहीं उन्होंने घर वालों के गद्दे तक फाड़ दिए हैं। ऐसा देख शिवम शर्मा को काफी गुस्सा आता है। जिसके बाद वह मुन्नवर फरुकी से लड़ बैठते हैं। सोशल मीडिया पर लॉक अप से जुड़ा यह वीडियो प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है। शो के दर्शक और कंगना रनोट के फैंस वीडियो प्रोमो को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बात करें शो की तो कंगना रनोट के लॉक अप में एक खूंखार जेलर की एंट्री होने जा रही है।

    View this post on Instagram

    A post shared by MX Player (@mxplayer)

    यह जेलर कोई और नहीं बल्कि 'बिग बॉस 15' के फेमस कंटेस्टेंट करण कुंद्रा है। करण पूरी तरह से शो में एंट्री के लिए तैयार हैं। उनकी एंट्री को लेकर एक प्रोमो जारी किया गया है जो कि काफी चर्चा में बना है। आपको बता दें कि लॉक अप में अभी फिलहाल 13 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया है। 27 फरवरी को कंगना रनोट के इस शो का आगाज हुआ है। जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स को दर्शकों से रूबरू करवाया गया था।

    इन कंटेस्टेंट्स को 10 हफ्ते के लिए लॉक कर दिया जाएगा और उन्हें बुनियादी जरूरतों के लिए लड़ना होगा। वहीं एविक्शन से बचने के लिए सेलिब्रिटी कंटेस्टेट्स के पास अपने डार्क सीक्रेट्स को पूरी दुनिया के सामने पेश करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं होगा। ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर इस शो को 24x7 लाइवस्ट्रीम कर रहा और दर्शकों को सीधे कंटेस्टेट्स से रूबरू कराएंगे। दर्शकों को अपने चुने हुए कंटेस्टेट्स को दंडित करने या पुरस्कार देने और उनमें से कुछ के लिए 'खबरी' की भूमिका निभाने का भी मौका मिलेगा।