Move to Jagran APP

'Scam 1992' बना सबसे हाई रेटेड शो, IMDb की लिस्ट में टॉप टेन में बनाई जगह

Scam 1992 Top Ten in IMDb List पॉपुलर वेब सीरीज स्कैम 1992 द हर्षद मेहता स्टोरी को इंटरनेट मूवी डेटाबेस (IMDB) की विश्वव्यापी सूची में टॉप टेन हाइऐस्ट रेटेड टीवी शो में स्ठान मिला है। प्रतीक गांधी स्टारर इस सीरीज को हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया था।

By Ruchi VajpayeeEdited By: Published: Sun, 13 Jun 2021 02:32 PM (IST)Updated: Sun, 13 Jun 2021 02:32 PM (IST)
'Scam 1992' बना सबसे हाई रेटेड शो, IMDb की लिस्ट में टॉप टेन में बनाई जगह
Image Source: Sony Liv Page on Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। पॉपुलर वेब सीरीज 'स्कैम 1992 : द हर्षद मेहता स्टोरी' को इंटरनेट मूवी डेटाबेस (IMDB) की विश्वव्यापी सूची में टॉप टेन हाइऐस्ट रेटेड टीवी शो में स्ठान मिला है। प्रतीक गांधी स्टारर और हंसल मेहता द्वारा निर्देशित यह वेबसीरीज 250 कार्यक्रमों की सूची में सबसे अधिक रेटिंग वाला शो रहा है।

loksabha election banner

मिली 9.6 रेटिंग, विश्व में मिला ये स्थान

'स्कैम 1992 : द हर्षद मेहता स्टोरी' को आईएमबीडी पर 10 में से 9.6 की रेटिंग मिली है। हंसल मेहता द्वारा निर्देशित शो ने विश्व स्तर की सूची में नौवां स्थान हासिल किया है। इसमें 250 कार्यक्रम और भी शामिल थे।

वर्ल्ड में टॉप पर रहीं ये सीरीज

आईएमबीडी में किसी फिल्म या सीरीज की रेटिंग यूजर्स द्वारा दी गई रेटिंग्स के आधार पर निर्धारित होती है और इसका पैमाना दस तक का ही होता है। लिस्ट में टॉप पर 'बैंड ऑफ ब्रदर्स' रही है और इसके बाद क्रमश: 'ब्रेकिंग बैड' और 'चेर्नोबिल' शामिल हैं।

ये शो भी रहे 'स्कैम 1992' से ऊपर

'स्कैम 1992' से ऊपर अन्य जो शोज रहे हैं, उनमें 'द वायर', 'अवतार : द लास्ट एयरबेंडर', 'गेम ऑफ थ्रोन्स', 'द सोप्रानोस', 'रिक एंड मॉर्टी' है, जबकि दसवां स्थान जापानी एनीमेटेड सीरीज 'द फुलमेंटल अल्केमिस्ट' को मिला है।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by SonyLIV (@sonylivindia)

स्कैम 1992 के बाद हिट हो गए थे प्रतीक गांधी

वहीं मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस सीरीज में काम करने के लिए प्रतीक गांधी को 18 किलो वजन बढ़ाना था और उन्होंने बढ़ाया भी था। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि, ‘मेरा पहले 71 किलो वजन था और सीरीज के दौरान 89 किलो तक हो गया था। बता दें कि अभिनेता प्रतीक गांधी स्टारर 'विट्ठल तीड़ी ' कुछ दिनों पहले ही डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज हुई। 'स्कैम 1992' की सफलता के बाद प्रतीक की ये पहली सीरीज थी हालांकि प्रतिक का कहना था कि उनकी इस सीकीज की तुलना स्कैम 1992 जरूर होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.