OTT Top 10 This Week: ओटीटी पर सबसे ज्यादा पसंद की गई 'फर्जी', इन वेब सीरीज ने भी टॉप 10 में बनाया दबदबा
OTT Top 10 This Week मनोरंजन की दुनिया के अनोखे प्लेटफॉर्म ओटीटी पर हर साल और हर महीने कई तरह के शो रिलीज होते रहते हैं। इस बार भी कुछ नए शो का आगाज हुआ। ऐसे में ओटीटी के टॉप 10 वीकली शो की लिस्ट सामने आ चुकी है।