Move to Jagran APP

Netflix's Top 10 Most Watched Films: रणदीप हुड्डा-क्रिस हेम्सवर्थ की फ़िल्म ने सबको किया पीछे, देखिए पूरी लिस्ट

Netflixs Top 10 Most Watched Films रणदीप हुड्डा और क्रिस हेम्सवर्थ स्टारर फ़िल्म को सबसे ज्यादा व्यूज़ मिले हैं। यहां देखिए पूरी लिस्ट।

By Rajat SinghEdited By: Published: Sun, 19 Jul 2020 04:10 PM (IST)Updated: Tue, 21 Jul 2020 07:32 AM (IST)
Netflix's Top 10 Most Watched Films: रणदीप हुड्डा-क्रिस हेम्सवर्थ की फ़िल्म ने सबको किया पीछे, देखिए पूरी लिस्ट
Netflix's Top 10 Most Watched Films: रणदीप हुड्डा-क्रिस हेम्सवर्थ की फ़िल्म ने सबको किया पीछे, देखिए पूरी लिस्ट

नई दिल्ली, जेएनएन। Netflix's top 10 most Watched Films: नेटफ्लिक्स पर इस बात का पता चलता है कि इस वक्त कौन-सी फ़िल्म या सीरीज़ को भारत में खू़ब देखी जा रही है। लेकिन इस बात का पता नहीं चलता है कि किसी फ़िल्म या वेब सीरीज़ को कितने व्यूज़ मिले। अब नेटफ्लिक्स व्यूज़ के आधार पर सबसे ज़्यादा देखे जाने वाली टॉप-10 फ़िल्मों की सूची जारी की है। इस टॉप-10 फ़िल्मों की सूची में सबसे ऊपर रणदीप हुड्डा और क्रिस हेम्सवर्थ स्टारर फ़िल्म एक्सट्रेक्शन है।

loksabha election banner

हिंदी में भी रिलीज़ हुई है एक्सट्रेक्शन

एक्ट्रेक्शन को कुछ महीनों पहले नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया है। इसके फ़िल्म के साथ हॉलीवुड एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ ने अपना डिजिटल डेब्यू किया। वहीं, रणदीप हुड्डा सेकेंड लीड के तौर पर नज़र आए। इसके अलावा पंकज त्रिपाठी भी छोटी-सी भूमिका में नज़र आए। फ़िल्म को इंग्लिश के साथ-साथा हिंदी में भी रिलीज़ किया गया। फ़िल्म की अंधिकाश शूटिंग हिंदी में हुई। इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने जो लिस्ट जारी की हैं, उसमें यह 99 मिलियन करीब 10 करोड़ व्यूज़ के साथ टॉप पर है। 

बर्ड बॉक्स ने बनाई टॉप-5 में जगह

वहीं, एक्सट्रेक्शन के अलावा टॉप-5 में भारत में चर्चित रही फ़िल्म बर्ड बॉक्स ने भी जगह बनाई है। इसे 89 मिलियन व्यूज़ मिले और फ़िल्म दूसरे नंबर पर रही। वहीं, तीसरे नंबर पर मार्क की फ़िल्म स्पेंशर कॉन्फिडेंशियल रही। इसे 85 मिलियन व्यूज़ मिले। रेयान रेनॉलडोज़ स्टारर 6 अंडरडॉग 83 मिलियन व्यूज़ के साथ चौथे नंबर पर मौजूद है। वहीं, पांचवे नंबर पर मौजूद मर्डर मिस्ट्री को भी  83 मिलियन व्यूज़ मिले। 

इसे भी पढ़िएः Shakuntala Devi एक्टर जीशु सेनगुप्ता ने बताया- विद्या बालन सेट पर करती हैं ख़ूब मस्ती, कंगना रनोट रहती हैं खामोश

टॉप- 10 में शामिल है रॉबर्ट डी नीरो की द आइरिशमैन

आइरिशमैन को इस साल ऑस्कर में कई नॉमिनेशन मिले। मॉर्टिन स्कॉर्सेस ने रॉबर्ट डी नीर, अल पचीनो और जोई पेसी को लेकर इस शानदार फ़िल्म का निर्माण किया। इतने दिग्गज़ों से सज़ी फ़िल्म को 64 मिलियन व्यूज़ मिले हैं और यह 7 वें नंबर मौजूद है। वहीं, 10 जुलाई को रिलीज़ हुई ओल्ड गार्ड को अब तक 72 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं। यह 6वें नंबर पर मौजूद है। 

Top-10 List

1. Extraction – 99 million

2. Bird Box – 89 million 

3. Spenser Confidential – 85 million 

4. 6 Underground – 83 million 

5. Murder Mystery – 83 million 

6. The Old Guard – 72 million 

7. The Irishman – 64 million

8. Triple Frontier – 63 million

9. The Wrong Missy – 59 million

10. The Platform – 56 million 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.