Move to Jagran APP

Netfilx ने किया 40 से अधिक वेब सीरीज़, फ़िल्मों और शोज़ का एलान, माधुरी दीक्षित, रवीना टंडन, तापसी पन्नू समेत कई सितारों की दस्तक

नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया में वीडियो के ज़रिए वेब सीरीज़ फ़िल्मों और शोज़ की झलक दिखायी है। ख़ास बात यह है कि जॉन अब्राहम भी बतौर निर्माता अपनी डिजिटल पारी शुरू करेंगे। वहीं करण जौहर 5 प्रोजेक्ट्स से जुड़े हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Wed, 03 Mar 2021 05:02 PM (IST)Updated: Wed, 03 Mar 2021 09:34 PM (IST)
Netfilx ने किया 40 से अधिक वेब सीरीज़, फ़िल्मों और शोज़ का एलान, माधुरी दीक्षित, रवीना टंडन, तापसी पन्नू समेत कई सितारों की दस्तक
Netflix announced new shows, films and web series. Photo- Netflix Twitter

नई दिल्ली, जेएनएन। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने बुधवार को साल 2021 में 40 से अधिक नई वेब सीरीज़ और फ़िल्मों को लेकर बड़ा एलान किया। इन सीरीज़ और फ़िल्मों में बॉलीवुड के कई बड़े चेहरे नज़र आने वाले हैं, जिनमें रवीना टंडन, माधुरी दीक्षित, बॉबी देओल, अर्जुन कपूर, अर्जुन रामपाल, तापसी पन्नू, कार्तिक आर्यन और कपिल शर्मा जैसे नाम शामिल हैं। नेटफ्लिक्स ने इसे Ab Menu Mein Sab New नाम दिया है।

loksabha election banner

नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया में वीडियो के ज़रिए इन सभी की झलक दिखायी है। वहीं, इन फ़िल्मों और सीरीज़ से जुड़े कलाकारों और मेकर्स ने अपने-अपने एकाउंट से इनकी डिटेल्स शेयर की हैं। ख़ास बात यह है कि जॉन अब्राहम भी बतौर निर्माता अपनी डिजिटल पारी शुरू करेंगे। वहीं, करण जौहर 5 प्रोजेक्ट्स से जुड़े हैं। 

वेब सीरीज़

नेटफ्लिक्स ने 9 नई वेब सीरीज़ का एलान किया है, जिनके ज़रिए माधुरी दीक्षित, पूजा भट्ट, रवीना टंडन जैसी बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ डिजिटल दुनिया में अपनी अदाकारी का हुनर दिखा रही हैं।  

  1. रे (Ray)- मनोज बाजपेयी, हर्षवर्धन कपूर, अली फ़ज़ल, श्वेता प्रसाद बसु, केके मेनन, गजराज राव। निर्देशक- श्रीजीत मुखर्जी, वासन बाला, अभिषेक चौबे।
  2. फाइंडिंग अनामिका- माधुरी दीक्षित, संजय कपूर। निर्देशक- करिश्मा कोहली, बिजॉय नाम्बियार
  3. फील्स लाइक इश्क़- राधिका मदान, अमोल पाराशर। निर्देशक- रुचिर अरुण, ताहिरा कश्यप आदि।
  4. बॉम्बे बेगम्स- पूजा भट्ट, अमृता सुभाष, शहाना गोस्वामी, प्लाबिता बोरठाकुर, आध्या आनंद। निर्देशक- अलंकृता श्रीवास्तव और बोर्निला चटर्जी
  5. डिकपल्ड- आर माधवन, सुरवीन चावला। निर्देशक- हार्दिक मेहता
  6. कोटा फैक्ट्री 2- जीतू कुमार, मयूर मोरे। निर्देशक- राधव सुब्बु
  7. अरण्यक- रवीना टंडन, परमब्रत चटर्जी, आशुतोष राणा। निर्देशक- विनय वायकुल
  8. माई- साक्षी तंवर, राइमा सेन। निर्देशक- अंशय लाल, अतुल मोंगिया
  9. ये काली-काली आंखें- ताहिर राज भसीन, श्वेता त्रिपाठी, अरुणोदय सिंह। निर्देशक- सिद्धार्थ सेनगुप्ता

इनके अलावा नेटफ्लिक्स की कुछ बेहद चर्चित वेब सीरीज़ के अगले सीज़न भी इस साल रिलीज़ किये जाएंगे। इनके पहले सीज़ंस को दर्शकों ने काफ़ी पसंद किया है और अब कहानी आगे बढ़ेगी। 

  1. मसाबा मसाबा सीज़न 2
  2. मिसमैच्ड सीज़न 2
  3. लिटिल थिंग्स सीज़न 4
  4. दिल्ली क्राइम्स सीज़न 2
  5. शी सीज़न 2
  6. जामतारा सीज़न 2

फ़िल्में

नेटफ्लिक्स ने जिन फ़िल्मों की जानकारी वीडियो के माध्यम से शेयर की है, उनमें कई फ़िल्में ऐसी हैं, जो सिनेमाघरों के बजाए सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रही हैं। इनमें तापसी पन्नू की हसीन दिलरूबा और कार्तिक आर्यन की धमाका शामिल हैं। करण जौहर पांच फ़िल्मों स्टार कास्ट के साथ पूरी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं-

  1. हसीन दिलरूबा- तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी, हर्ष वर्धन राणे। निर्देशक- विनिल मैथ्यू
  2. अजीब दास्तांस (एंथोलॉजी फ़िल्म)- फातिमा सना शेख, जयदीप अहलावत, अदिति राव हैदरी, कोंकणा सेन शर्मा, शेफाली शाह, मानव कौल, अभिषेक बनर्जी, नुसरत भरूचा। निर्देशक- शशांक खेतान, नीरज घेवान, राज मेहता, केयोज़ ईरानी।
  3. जादूगर- जीतू कुमार, आरुषी शर्मा। निर्देशक- समीर सक्सेना
  4. धमाका- कार्तिक आर्यन, मृणाल ठाकुर, अमृता सुभाष। निर्देशक- राम माधवानी
  5. बुलबुल तरंग- सोनाक्षी सिन्हा, ताहिर राज भसीन। निर्देशक- श्री नारायण सिंह
  6. माइलस्टोन- सुविंदर विक्की, लक्ष्यवीर सरन। निर्देशक- ईवान अय्यर
  7. पेंट हाउस- अर्जुन रामपाल, बॉबी देओल, मौनी रॉय, लेरिसा बोनेसी, शरमन जोशी। निर्देशक- अब्बास मस्तान
  8. नवरस- सिद्धार्थ, अरविंद स्वामी, विजय सेतुपति, रेवती, पार्वती आदि।
  9. मीनाक्षी सुंदरेश्वर- अभिमन्यु दसानी, सान्या मल्होत्रा। निर्देशक- विवेक सोनी
  10. सरदार का ग्रैंडसन- अर्जुन कपूर, नीता गुप्ता, कंवलजीत, रकुल प्रीत, अदिति राव हैदरी। निर्देशक- काशवी नायर
  11. पगलैट- सान्या मल्होत्रा, शायोनी गुप्ता, आशुतोष राणा। निर्देशक- उमेश बिष्ट
  12. द डिसाइपल- आदित्य मोदक, डॉ. अरुण द्रविड़। निर्देशक- चैतन्य तम्हाने
  13. जगमे थंदीरम- धनुष, जेम्स कोसमो, ऐश्वर्या लक्ष्मी। निर्देशक- कार्तिक सुब्बाराज

डॉक्यूमेंट्री

फ़िल्मों और वेब सीरीज़ के अलावा नेटफ्लिक्स ने रिएलिटी शोज़, डॉक्यूमेंट्रीज़ और स्टैंड अप कॉमेडी स्पेशल्स की लिस्ट भी जारी की है। इनमें कपिल शर्मा का शो और बॉलीवुड वाइव्स का दूसरा सीज़न भी शामिल है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.