नई दिल्ली, जेएनएन। Aashram Trailer: एमएक्स प्लेयर एक के बाद एक वेब सीरीज़ लेकर आ रहा है। बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर स्टारर डेंजरस के बाद अब बॉबी देओल स्टारर वेब सीरीज़ 'आश्रम' को रिलीज़ करने वाला है। रिलीज़ से पहले ही इस वेब सीरीज़ को लेकर एक किस्म का बज़ बन रहा है। दरअसल, वेब सीरीज़ में एक काल्पनिक बाबा की कहानी दिखाई जा रही है। इसको लेकर चर्चा हो रही है। अब उम्मीद लगाया जा रहा है कि कल यानी 17 अगस्त को वेब सीरीज़ का ट्रेलर जारी किया जा सकता है।
दरअसल, एमएक्स प्लेयर ने कुछ दिन पहले ही एक पोस्टर जारी किया था। इस मोशन पोस्टर में इस बात की जानकारी दी गई कि बाबा 16 अगस्त 12 बजे दोपहर से 17 अगस्त 12 बजे दोपहर तक लाइव रहेंगे। इस के साथ कैप्शन में लिखा गया- कीजिए काशीपुर वाले बाबा निराला का दर्शन हमारे साथ लाइव, कल दोपहर 12 बजे से और हरे घंटे लीजिए कुछ अनोखे तोहफे। इस लाइव वीडियो में इस बात की जानकारी गई कि आश्रम की पहली छलक 17 अगस्त को 12 बजे दिखाया जाएगा। ऐसे उम्मीद लगाया जा रहा है कि कल यानी 17 अगस्त को वेब सीरीज़ का ट्रेलर जारी किया सकता है।
View this post on Instagram
इस ट्रेलर से पहले वेब सीरीज़ का डिसक्लेमर जारी किया जा चुका है। इस डिसक्लेमर में लिखा गया- हम सभी धर्मगुरुओं एवं उनकी स्थापना का नतमस्तक सम्मान करते हैं। अपने देश में मान्य एवं प्रचलित सभी धर्म-पंथ, विचार, संस्कृति एवं परंपरा हमारी धरोहर हैं और हमें उन पर गर्व है। लेकिन यदा-कदा इस गौरवशाली धरोहर का कुछ लोग विकृत प्रोयग कर समाज के भोले-भोले विश्वासी लोगों का शोषण करते हैं और हमारे पूज्य, सच्चे एवं सम्माननीय धर्मगुरुओं की महान स्थापना को दूषित कर उन्हें बदनाम करते हैं। आश्रम की यह काल्पनिक कहानी इसी विषय पर एक प्रयास है।
आपको बता दें कि वेब सीरीज़ को प्रकाश झा ने बनाया है। इसे 28 अगस्त को रिलीज़ किया जाएगा। ऐसे में देखना है कि वेब सीरीज़ के साथ बॉबी देओल कितना प्रभाव छोड़ पाते हैं? हालांकि, उनके फर्स्ट लुक की काफी तारीफ हो रही है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप