Move to Jagran APP

Bestseller वेब सीरीज से डिजिटल डेब्यू कर रहे मिथुन चक्रवर्ती, जानें- कब और किस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

मिथुन चक्रवर्ती को भारतीय सिनेमा में एक मुकम्मल कलाकार के तौर पर जाना जाता है। इन दिनों टीवी शो हुनरबाज में बतौर जज नजर आ रहे मिथुन प्राइम वीडियो की सीरीज बेस्टसेलर से ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं। इस सीरीज के बारे में ज्यादा जानकारी इस लेख में।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Fri, 28 Jan 2022 12:45 PM (IST)Updated: Fri, 28 Jan 2022 06:33 PM (IST)
Bestseller वेब सीरीज से डिजिटल डेब्यू कर रहे मिथुन चक्रवर्ती, जानें- कब और किस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
Mithun Chakraborty OTT Debut Web Series Bestseller. Photo- Twitter

नई दिल्ली, जेएनएन। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के देश में प्रचार और प्रसार के साथ कई बेहतरीन अभिनेता और अभिनेत्रियों ने ओटीटी का रुख किया है। अब इनमें भारतीय सिनेमा के आइकॉनिक स्टार मिथुन चक्रवर्ती का नाम भी जुड़ गया है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अपने अभिनय की पारी शुरू करने जा रहे हैं। सिनेमा की दुनिया में डिस्को डांसर की पहचान रखने वाले मिथुन अमेजन प्राइम वीडियो की ओरिजिनल वेब सीरीज बेस्टसेलर से ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं। शुक्रवार को प्राइम ने सीरीज की रिलीज डेट का एलान पोस्टर के साथ किया।

prime article banner

सोशल मीडिया में शेयर किये गये पोस्टर पर सीरीज की मुख्य स्टार कास्ट को दिखाया गया है। मिथुन चक्रवर्ती कुर्सी पर अपने चिर-परिचित अंदाज में बैठे हुए हैं। सिर पर काले बालों का विग और ग्रे दाढ़ी-मूंछ उनके लुक अतरंगी बना रहे हैं। श्रुति हासन आगे खड़ी हैं। सत्यजीत दुबे और गौहर खान पीछे खड़े हैं, वहीं सबसे दिलचस्प अंदाज में अर्जुन बाजवा दिख रहे हैं, जो किताबों के ऊंचे ढेर पर बैठे हुए हैं। किताबों का यह ढेर इस सीरीज के शीर्षक बेस्टसेलर की सार्थकता बयां कर रहा है।

पोस्टर काफी दिलचस्प है और सीरीज के लिए उत्सुकता जगाता है। जानकारी के मुताबिक, बेस्टसेलर एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसका निर्देशन मुकुल अभ्यंकर ने किया है। अन्विता दत्त और अल्थिया कौशल ने इसे लिखा है। सोनाली कुलकर्णी भी इस सीरीज में एक अहम भूमिका में दिखेंगी। आठ एपिसोड की सीरीज बेस्टसेलर 18 फरवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी। 

बेस्टसेलर की कहानी को लेकर अभी जानकारी सामने नहीं आयी है। मगर, प्राइम के मुताबिक यह एक रोमांचकारी नए ज़माने की सस्पेंस थ्रिलर सीरीज है, जिसमें एक ऐसी दुनिया का ताना-बाना बुना गया है, जहां हर काम के कई मतलब होते हैं। जब दो अजनबी जिंदगी का एक-दूसरे से सामना होता है, तो उनकी दबी हुई प्रेरणाएं और हसरतें उभरकर सामने आ जाती हैं और कई लोगों के जीवन पर असर डालती हैं।

अमेजन प्राइम वीडियो की इंडिया ओरिजिनल्स हेड अपर्णा पुरोहित ने बताया कि बेस्टसेलर जबरदस्त मनोवैज्ञानिक थ्रिलर है, जो दर्शकों को गलतियों से भरे इंसानी स्वभाव के भंवर में गहराई तक खींचकर ले जायेगी और उन्हें बांधे रखेगी।" अल्केमी प्रोडक्शन एलएलपी. के बैनर तले सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सीरीज का निर्माण किया है। सिद्धार्थ ने सीरीज को लेकर कहा- "मेरे लिए बेस्टसेलर किसी प्रोजेक्ट की तरह नहीं थी, बल्कि एक ऐसा सपना है, जिसे मैंने पिछले कई सालों से देखा है। निर्देशक मुकुल अभ्यंकर ने कहानी को एक बहुत ही बढ़िया तरीके से पिरोया है और बेहद प्रतिभाशाली और बहुमुखी कलाकारों ने इस स्क्रिप्ट में जान डाल दी है।"


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.