Move to Jagran APP

Lootcase Star Cast Interview: जानें- एक्टर्स से लेकर डायरेक्टर्स ने अपनी फ़िल्म 'लूटकेस' को लेकर क्या कहा

Lootcase Star Cast Interview जानिए हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज़ फ़िल्म लूटकेस को लेकर उसके डायरेक्टर राजेश कृष्णनन और एक्टर रणवीर शौरे रशिका दुग्गल ने क्या कहा।

By Rajat SinghEdited By: Published: Sun, 02 Aug 2020 04:33 PM (IST)Updated: Sun, 02 Aug 2020 05:00 PM (IST)
Lootcase Star Cast Interview: जानें- एक्टर्स से लेकर डायरेक्टर्स ने अपनी फ़िल्म 'लूटकेस' को लेकर क्या कहा
Lootcase Star Cast Interview: जानें- एक्टर्स से लेकर डायरेक्टर्स ने अपनी फ़िल्म 'लूटकेस' को लेकर क्या कहा

नई दिल्ली, (रजत सिंह)।  Lootcase Starcast Interview: डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर 31 जुलाई को राजेश कृष्णनन की कॉमेडी फ़िल्म लूटकेस रिलीज़ हुई। कुणाल खेमू, रशिका दुग्गल, गजराज राव और रणवीर शौरी जैसे एक्टर्स सज़ी फ़िल्म के स्टार कास्ट से दैनिक जागरण डॉटकॉम ने बात की। आइए जानने हैं, उन्होंने फ़िल्म और सिनेमा से जुड़े मुद्दे को लेकर क्या कहा। 

loksabha election banner

1. कॉमेडी फ़िल्म बनाना कितना मुश्किल है?

राजेश कृष्णनन- कॉमेडी के लिए सबसे जरूरी है राइटिंग। अगर राइटिंग के साथ आपके निर्देशन में एक आवाज़ है, तो काम बनता है। आप किसी भी स्टैंडअप कॉमेडियन को देख लीजिए। हर बंदा अपनी धुन में गाता है। उसको अपनी आवाज़ का पता होता। जब आप किसी को कॉपी नहीं करोगो। मुझे सारे कॉमेडियन पसंद है। स्टोरी टेलर भी कॉमेडियन है। ऋषिकेश मुखर्जी, बासु भट्टाचार्य औैर डेविड धवन हैं। हाल फिलहाल में देखें, तो राजू हिरीनी, रोहित शेट्टी। सबकी अपनी एक आवाज़ है। इन्हीं दो चीजों को जोड़ना होता है। तीसरा काम होता एक्टर्स को विज़न बेचना। हमनें कोशिश की है, कुछ भी ओवर द टॉप ना हो। 

2. ऐसा हुआ है कि क्या कि आपने सोचा दर्शक हंसेगा, लेकिन नहीं हुआ। पंच लैंड नहीं किए।

राजेश कृष्णनन- बहुत बार हुआ है ऐसा। लूटकेस के ही समय में नहीं, ट्रिपलिंग के टाइम में भी। बहुत सारे ऐड्स जिसका हमें एक्सप्रीरियंस है, उसमें होता है। कभी-कभी मैं बैठे-बैठे सोचता हूं कि उस ऐड में ऐसा किया जा सकता है। कभी-कभी होता है कि कोई हमारी बेज्ज़ती करके चला जाता है, उसके आंधे घंटे बाद समझ में आता है कि मुझे ऐसा बोलना चाहिए। जब आप फ़िल्म बनाते हैं, तो यह देखने का मौका मिलता है कि पंच लैड हुआ नहीं है। 

इसे भी पढ़िए- Lootcase Review: शानदार एक्टर्स की बेहतरीन एक्टिंग के लिए देख सकते हैं हॉटस्टार की 'लूटकेस'

3. क्या ओटीटी पर एक्टर्स के लिए मौका खुल गया है?

रशिका दुग्गल- मेरे ख्याल से पिछले कुछ सालों से हो रहा है। ना सिर्फ एक्टर्स के लिए, बहुत सारे नए राइटर्स और डायरेक्टर्स के लिए मौका मिल रहा। बहुत सारा नया टलैंट ओटीटी की वज़ह से आया है, जो काफी सही है। यहां तक की मुझे भी मौका मिला है। जितनी व्यूरशीप मेरी छोटी फ़िल्मों को नहीं मिल पा रही थी, उससे ज़्यादा मेरी सीरीज़ को मिल रही है। उम्मीद करती हूं कि यह जारी रहे। 

4. क्या ओटीटी पर वूमेन सेंट्रिक किरदार आ रहे हैं? या इसके पीछे कुछ अलग सच्चाई है?

रशिखा दुग्गल- मेरे ख्याल से बहुत सारे अच्छे किरदार लिखे जा रहे हैं। सीरीज़ एक लॉन्ग फॉर्म आर्ट है। एक सीरीज़ के 8-9 एपिसोड होते हैं और एक एपिसोड करीब 45 मिनट के होते हैं। ऐसे समझिए की चार फ़िल्मों को मौका मिल जाता है। ऐसे में जो ट्रैक्स या किरदार फ़िल्मों में कट जाते हैं, उन्हें ओटीटी पर मौका मिलता है। मेरे हिसाब से अगर ओटीटी में औरतों के लिए अच्छा किरदार लिख जा रहा है, तो फ़िल्मों में लिखा जाए। हालांकि, हो रहा है, फ़िल्मों में भी औरते के लिए अच्छे किरदार लिखे जा रहे हैं। काफी हदतक महत्वपूर्ण किरदार लिखे जा रहे हैं। 

5. लूटकेस में पुलिस वाले के किरदार के बारे में बताइए

रणवीर शौरी- यह काफी मजे़दार किरदार है। ख़ास बात है कि यह एक ग्रे किरदार है। फ़िल्म वह बहुत महत्वपूर्ण पार्ट है। यही है कि ज़्यादा पंच लाइन नहीं है। उनको बाउंस करके कॉमेडी होती है। काफी मज़ेदार सीन्स हैं। 

Photo Credit- Ranvir Shorey & Rasika Dugal Instagram 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.