Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lock Upp: कंगना रनोट के अत्याचारी खेल से बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट, शो में हुआ पहला एविक्शन

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Mon, 07 Mar 2022 07:47 AM (IST)

    कंगना रनोट के अत्याचारी खेल से एक कंटेस्टेंट बाहर हो गया है। वीकेंड को शो में पहला एविक्शन हुआ जिसके बाद कंगना रनोट जमकर भड़कीं। उन्हें कंटेस्टेंट का ...और पढ़ें

    Hero Image
    Image Source: Lock Upp Poster on Social Media page

    नई दिल्ली, जेएनएन। कंगना रनोट के नए शो लॉक अप में पहला वीकेंड काफी धमाकेदार रहा। कंगना ने जहां कुछ कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाई, वहीं कुछ की दर्दभरी कहानी दुनिया को पता चली। शो में एक से बढ़कर एक विवादित लोगों को जेल में डाला गया है तो हंगामा होना तो तय था, और हुआ भी कुछ ऐसा ही। इसके साथ भी कंगना की जेल से एक कैदी को रिहाई मिल गई मतलब शो का पहला एविक्शन भी हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉक अल के सनडे एपिसोड में स्वामी चक्रपाणि महाराज को विदाई दे दी गई। स्वामी जी शो से बाहर जाने वाले पहले कंटेस्टेंट हैं। अब जेस में 12 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। चक्रपाणि महाराज ने शो से बाहर जाने का रास्ता चुना और इस तरह उन्होंने सिद्धार्थ शर्मा को सेफ कर दिया जो पहले से बॉटम 3 में थे। पिछले एपिसोड में मुनव्वर फारुकी, दर्शकों से ज्यादा से ज्यादा वोट मिलने के बाद बाल-बाल बचे थे। अन्य घरवालों ने शिवम को बचाया, जो पहले से नॉमिनेटेड थे।

    मौजूदा एपिसोड में स्वामी चक्रपाणि, सिद्धार्थ और अंजलि अरोड़ा बॉटम तीन में थे। उनमें से हर एक को 'बेनाकाब रूम' में बुलाया गया, जहा उन्हें एक गुप्त शब्द दिया गया। 'स्पोर्ट्स एन्हांसमेंट' शब्द मिलने के बाद सिद्धार्थ टूट गए। अंजलि को 'रूस' और स्वामी जी को 'राधे' मिला।

    कंगना ने उन्हें यह कहकर खुद को बचाने का मौका दिया कि केवल एक ही अपने रहस्य को साझा कर सकता है और सुरक्षित हो सकता है। उलटी गिनती में सिद्धार्थ और अंजलि दोनों बजर दबाते हैं लेकिन अंजलि को मौका मिलता है। इसके बाद अंजलि ने अपने एक राज का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि- वो एक बार वह रूस गईं और उसके पास किसी से कॉन्टेक्ट करने के लिए पैसे या सिम कार्ड नहीं थे। उसने किसी से पैसे मांगे और बदले में वह उस व्यक्ति के साथ एक पार्टी में गईं।

    कंगना स्वामी जी के रवैये से काफी खफा थीं। उसने कहा, 'मैंने आपको सबसे मजबूत दावेदार के रूप में सोचा था। लेकिन जिस दिन आपने चार्जशीट में अपना नाम किसी और की जगह लिख दिया, उसी दिन मैंने आपके पक्ष में बोलना बंद कर दिया। आप जेल से बाहर जाना चाहते थे। आपने खुद को अयोग्य कहा। मुझे नहीं पता कि आप इस त्याग के रवैये से क्या साबित करना चाहते थे। ऐसा नहीं है कि दुनिया कैसे काम करती है। आपने मेरी जेल में गलत मिसाल कायम की है और सिद्धार्थ भी आपके प्रभाव में आ गए हैं। मुझे डर है कि अगले हफ्ते वह आउट हो सकता है।'