'इंडियन पुलिस फोर्स' के इस एक्शन सीन के लिए रोहित शेट्टी को लेनी पड़ी 27 किलो के कैमरा की मदद, मार-धाड़ देख रह जाएंगे हैरान
निर्देशन रोहित शेट्टी इन दिनों वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। जिसके के लिए वे गोवा में अपनी टीम के साथ शूटिंग कर रहे है ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। एक्शन फिल्मों के लिए मशहूर निर्देशक रोहित शेट्टी जल्द ही ओटीटी पर डेब्यू करने वाले है। वे वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' लेकर आ रहे हैं। जिसके स्टार कास्ट की उन्होंने हाल ही में घोषणा की थी। फिलहाल, रोहित सीरीज की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। जिसके लिए वे गोवा गए हुए हैं। गोवा से रोहित ने एक एक्शन सीन की शूटिंग का बीटीएस वीडियो शेयर किया है। जिसमें वे और सिद्धार्थ मल्होत्रा जबरदस्त एक्शन सीन करते हुए दिख रहे हैं।
रोहित शेट्टी ने ये बीटीएस वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें रोहित हाथ में 27 किलो का कैमरा लेकर बड़ी फुर्ती के साथ दौड़- भाग कर सीन रिकॉर्ड करते हुए नजर आ रहे हैं। सीरीज का यह सीन अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा पर फिलमाया गया है। वीडियो में सिद्धार्थ तीन गुंडों से अकेले लड़ते हुए दिख रहे हैं। रोहित के बाकी फिल्मों की तरह ही इस सीन में भी जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है। सीरीज के इस सीन को पानी की जहाज पर शूट किया गया है, जिसमें कांच टूटने और सीढ़ियों से गिरते- पड़ते गुंडें नजर आ रहे हैं।
'इंडियन पुलिस फोर्स' के इस बीटीएस वीडियो को शेयर करते हुए रोहित शेट्टी ने एक्शन सीन की बीत करते हुए कैप्शन में लिखा, "यह अजीब है कि कैसे कांच टूटना, बॉडी का टकराना और सीढ़ी से गिरना हमारे लिए आम बात है!...वैसे, कैमरे का वजन 27 किलोग्राम है!" यहां देखें रोहित शेट्टी का रोमांचक वीडियो,
View this post on Instagram
वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और अभिनेता विवेक ओबरॉय भी मुख्य भूमिकाओ में हैं। सीरीज की घोषणा के बाद रोहित ने एक- एक कर इनके नाम की घोषणा की थी और सभी के किरदार से पर्दा उठाया था। रोहित के साथ ही साथ शिल्पा और सिद्धार्थ भी इस सीरीज के साथ ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं। रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में अभी तक 'सिंघम', 'सिंबा' और 'सूर्यवंशी' जैसी फिल्में शामिल हैं। इनके बाद अब 'इंडियन पुलिस फोर्स' का भी नाम जुड़ने वाला है। जो अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।