Move to Jagran APP

Afsos In Five Point: अगर मिस कर दी अमेज़न की अपकमिंग वेब सीरीज़, कहीं 'अफ़सोस' ना रह जाए

Afsos In Five Ponit वेब सीरीज़ को देखने या ना देखने के लिए आपकी अपनी राय हो सकती है। लेकिन कुछ ऐसे प्वॉइंट है जो इस वेब सीरीज़ को ख़ास बनाते हैं। आइए जानते हैं...

By Rajat SinghEdited By: Published: Fri, 07 Feb 2020 07:30 AM (IST)Updated: Fri, 07 Feb 2020 09:03 AM (IST)
Afsos In Five Point: अगर मिस कर दी अमेज़न की अपकमिंग वेब सीरीज़, कहीं 'अफ़सोस' ना रह जाए
Afsos In Five Point: अगर मिस कर दी अमेज़न की अपकमिंग वेब सीरीज़, कहीं 'अफ़सोस' ना रह जाए

नई दिल्ली, जेएनएन। Afsos In Five Ponit:  मनोरंजन की दुनिया में ओटीटी प्लेटफॉर्म बहुत ही कम समय में दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो गया है। इस लोकप्रियता के पीछे कई कारण हैं, जिनमें से सबसे अहम इसमें स्ट्रीम होने वाली वेब सीरीज को माना जा सकता है। शुक्रवार यानी 7 फरवरी को एक और वेब सीरीज दर्शकों के मनोरंजन के लिए आने वाली है। इस वेब सीरीज का टाइटल 'अफसोस' रखा गया है। वेब सीरीज़ को देखने या ना देखने के लिए आपकी अपनी राय हो सकती है। लेकिन कुछ ऐसे प्वॉइंट है, जो इस वेब सीरीज़ को ख़ास बनाते हैं। आइए जानते हैं...

loksabha election banner

1.निर्देशक अनुभूति कश्यप

अनुभूति कश्यप जाने-माने निर्देशक अनुराग कश्यप की बहन हैं। अनुभूति इससे पहले 'देव डी' और 'गैंग्स आफ वासेपुर' जैसी फिल्मों में अनुराग कश्यप को असिस्ट कर चुकी हैं। 'अफसोस' के साथ वो अपना डिजिटल डेब्यू करने को तैयार हैं।

2.दिलचस्प कॉन्सेप्ट

ट्रेलर देख कर पता चलता है कि इस वेब सीरीज में मेन लीड 'नकुल' का मकसद अपने जीवन को खत्म करना है। कई असफल कोशिशों के बाद भी वो मरने में कामयाब नहीं हो पाता। मजे की बात ये  है कि आखिरकार जब उसमें जीने की चाह उठती है, तब उपाध्याय नाम की महिला उसे मारने की सुपारी ले चुकी होती है। फिर शुरू होता है चूहे-बिल्ली का खेल।

3.स्टार कास्ट

'घोस्ट स्टोरीज' से अपने डिजिटल करियर की शुरुआत करने वाले गुलशन दवैया का यह दूसरा डिजिटल प्रोजेक्ट होने वाला है। 'अफसोस' में वो मुख्य किरदार निभाते नज़र आने वाले हैं। इस वेब सीरीज में उनके अलावा नसीरुद्दीन शाह की बेटी हीबा भी नज़र आएंगी।

4.प्लॉट

मौत को गले लगाने की चाहत रखने वाले नकुल को प्यार हो जाता है। प्यार के चलते नकुल मौत नहीं बल्कि ज़िंदगी चुनता है।  उसकी मौत की सुपारी ले चुकी उपाध्याय उसको किसी भी हालत में मारना चाहती है। जिंदगी-मौत के बीच प्यार का एंगल काफी दिलचस्प होने वाला है।

5.कुछ एपिसोड्स देख चुके दर्शकों की बेचैनी

 हो सकता है कि वेब सीरीज की दीवानगी के चलते आप जनवरी में ही 'अफसोस' के कुछ एपिसोड देख चुके हों। सुनने में ये अटपटा लग सकता है लेकिन ये सच है। आपको बता दें कि आज रिलीज होने वाली वेब सीरीज 'अफसोस' जनवरी में ही रिलीज होने वाली थी, इसके कुछ एपिसोड जनवरी में स्ट्रीम भी हो भी गए थे,  लेकिन तकनीकी दिक्कतों के चलते ये वेब सीरीज ट्रेलर समेत हटा ली गई थी।  ऐसे में कुछ एपिसोड देख चुके दर्शकों के दिलों में बैचेनी होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.