Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Criminal Justice 4 की रत्ना रियल लाइफ में दिखती हैं बेहद हॉट! फोटोज देख पंकज त्रिपाठी भी हो जाएंगे फैन

    पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 ओटीटी पर खूब पसंद की जा रही है। 8 एपिसोड वाली इस सीरीज में माधव मिश्रा के किरदार में पंकज त्रिपाठी ने दर्शकों को प्रभावित किया। वहीं रत्ना मिश्रा के किरदार में खुशबू अत्रे (Khushboo Atre) ने भी अपनी सादगी से सबका दिल जीत लिया। रियल लाइफ में खुशबू खूबसूरती और फैशन से लोगों का दिल जीत लेती हैं।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Sun, 06 Jul 2025 04:06 PM (IST)
    Hero Image
    क्रिमिन जस्टिस 4 की रत्ना (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी लवर्स के बीच इन दिनों पंकज त्रिपाठी स्टारर वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस के सीजन 4 की चर्चा चल रही है। इसके हर नए एपिसोड के लिए लोगों को हर गुरुवार का इंतजार करना पड़ा। 8 एपिसोड वाली इस सीरीज को ओटीटी पर काफी पसंद किया गया और इसका फाइनल एपिसोड 3 जुलाई को आया। इससे ओटीटी पर तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है। माधव मिश्रा के किरदार में पंकज त्रिपाठी नजर आए और उन्होंने अपने काम से सभी को इंप्रेस कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रत्ना मिश्रा और माधव मिश्रा की जोड़ी हुई हिट

    क्रिमिनल जस्टिस 4 में पंकज त्रिपाठी की ऑनस्क्रीन वाइफ रत्ना मिश्रा की खूब चर्चा चल रही है। इसमें उन्होंने सादगी और भोले-भाले स्वभाव से सभी का दिल जीत लिया है। इस किरदार की भूमिका एक्ट्रेस खुशबू अत्रे ने निभाई हैं। असल जिंदगी में एक्ट्रेस स्टाइलिश नजर आती हैं और उनके फैंस ड्रेसिंग सेंस के लिए उनसे इंस्पिरेशन लेते हैं।

    सीरीज के दौरान रत्ना अपनी ड्राइविंग को लेकर चर्चा में रहती हैं, क्योंकि वह शुरुआत में अच्छे से गाड़ी चलाना नहीं जानती हैं, लेकिन आखिरी एपिसोड में दिखाया गया कि रत्ना ने कार चलाने के तरीके से पति माधव मिश्रा को इंप्रेस कर दिया। इसके बाद उनके पति कार से लर्नर का स्टीकर हटा देते हैं।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Criminal Justice 4: कौन छुपा रहा 'रोशनी' की हत्या का राज? मर्डर का राज खोल रही हैं ये फैन थ्योरीज

    रियल लाइफ में है खुशबू का ग्लैमरस अवतार

    क्रिमिनल जस्टिस में रत्ना का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस खुशबू अत्रे रियल लाइफ में ग्लैमरस दिखती हैं। वह अपनी स्टाइलिश लुक से लोगों को दीवाना बना देती हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस फैंस के साथ अपनी लेटेस्ट लुक की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिसे काफी पसंद भी किया जाता है।

    Photo Credit- Instagram

    सीरीज में उन्हें सूट के लुक में देखा गया, लेकिन एक्ट्रेस रियल लाइफ में वेस्टर्न ड्रेस भी कैरी करती हैं और इस तरह की आउटफिट में वह बला की खूबसूरत लगती हैं। ऐसा कहा जा सकता है कि उनकी स्टाइलिश लुक की तस्वीरें देखकर उनके ऑनस्क्रीन पति पंकज त्रिपाठी भी फैन हो जाएंगे। सोशल मीडिया पर उनके रोल पर मीम्स भी खूब बन रहे हैं। खासकर पंकज संग उनके डायलॉग कमाल के है।

    ये भी पढ़ें- Criminal Justice 4 में पंकज त्रिपाठी को टक्कर देने वाली वकील लेखा अगस्त्य कौन हैं? विवादों से रहा गहरा नाता