Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राकेश बापट ने शमिता शेट्टी से मांगा KISS, नेहा भसीन ने कहा, 'तुम ऐसी लड़की से...', शमिता ने दिया उन्हें धक्का और...

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Wed, 15 Sep 2021 07:57 AM (IST)

    इस बार भी घर में एक कपल को लेकर काफी चर्चा बनीं हुई है। और ये कपल कोई और नहीं बल्कि राकेश बापट और शमिता शेट्टी हैं। दोनों की नजदीकियों की खबरें काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। लगातार घर में दोनों के कई रोमांटिक पलों को देखा जा चुका है।

    Hero Image
    Photo Credit : Bigg Boss OTT Instagram Photo Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। 'बिग बॉस' को लेकर हमेशा ही दर्शकों में काफी क्रेज देखने के मिला है। इस बार भी 'बिग बॉस ओटीटी' काफी चर्चा में बना हुआ है। इन दिनों 'बिग बॉस ओटीटी' का फिनाले वीक चल रहा है और जल्द ही शो को अपना विनर मिलने वाला है। हर बार की तरह इस बार भी घर में एक कपल को लेकर काफी चर्चा बनीं हुई है। और ये कपल कोई और नहीं बल्कि राकेश बापट और शमिता शेट्टी हैं। दोनों की नजदीकियों की खबरें काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। लगातार घर में दोनों के कई रोमांटिक पलों को देखा जा चुका है। वहीं राकेश अक्सर शमिता को KISS करते या फिर उनसे KISS की डिमांड करते नजर आते हैं। इसी बीच दोनों का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें राकेश, शमिता से 'किस' मांगते हैं लेकिन तभी नेहा भसीन कुछ ऐसा कह देती हैं कि शमिता उन्हें धक्का दे देती हैं। यहां देखे वीडियो...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Voot Select (@vootselect)

    शमिता शेट्टी और राकेश वापट के वीडियो को कर्लस चैनल के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि राकेश सोफे पर लेटे हुए हैं। वहीं वह शमिता से कहते हैं, 'कमॉन शमिता किस मी...।' इस पर

    शमिता करती हैं, 'थैंक्यू वेरी मच...।' दोनों की बात सुनकर वहां पास में खड़ी नेहा भसीन तुरंत बोल पड़ती हैं, 'तुम इस लड़की के साथ कनेक्शन बनाना चाहते हो जो इनता फू..फू.. करती रहती है सारा दिन।' इस पर राकेश कहते हैं, 'आई लव दैट..।' नेहा की बात सुनते ही शमिता उन्हें धक्का मार देती हैं और वो राकेश के ऊपर गिर जाती हैं। वहीं नेहा प्रतीक का नाम लेकर उन्हें मदद के लिए बुलाती हैं लेकिन वह बुत बनें पीछे खड़े रहते हैं।

    बता दें कि ये नेहा, शमिता और राकेश की कोई सीरियस फाइट नहीं थी। बल्कि वह सभी आपस में मजाक कर रहे थे और साथ में काफी खुश नजर आ रहे हैं।